
रायपुर- नगर पालिक निगम रायपुर के मुख्यालय भवन महात्मा गाँधी सदन की तीसरी मंजिल के बाहरी भाग का पाईप अचानक क्षतिग्रस्त हो गया. नगर निगम द्वारा क्षतिग्रस्त पाईप को सुधारने मुख्यालय भवन के पीछे भवन की तीसरी मंजिल के बाहरी भाग में अचानक क्षतिग्रस्त पाईप को बनवाने तत्काल टॉवर लोडर वाहन वहाँ बुलवाया. किन्तु अत्यधिक ऊंचाई के कारण टावर लोडर मशीन की सहायता से भी कार्य नहीं हो पाया. निर्देशानुसार कार्य की सतत मॉनिटरिंग कर रहे जोन 4 के अधिकारियों के निर्देश पर सुधार कार्य करवाने चैरी ( चाल ) बनवाकर सुधार कार्य प्रारम्भ किया गया है. क्षतिग्रस्त पाईप लाईन को सुधारने कार्य जल आपूर्ति को बन्द करवाकर प्रारम्भ करवाया गया है, जो तेजी से निरन्तर प्रगति पर है. निर्देशानुसार पानी आपूर्ति सुधार कार्य प्रगति पर होने के कारण बन्द होने पर बाल्टी से पानी की व्यवस्था कर सफाई करवाने कार्य किया जा रहा है, जिससे शीघ्र स्वच्छता कायम हो सकेगी. निर्देशानुसार जोन 4 जोन कमिश्नर अरुण ध्रुव और कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह द्वारा प्रतिदिन सतत मॉनिटरिंग की जा रही है और अतिशीघ्र सुधार कार्य प्राथमिकता से पूर्ण करने आवश्यक निर्देश दिए जा रहे हैँ.
रायपुर –