
रायपुर : आज दिनांक 1 जुलाई 2025 को केंद्रीय जीएसटी कार्यालय भवन, टिकरापारा रायपुर में आयोजित जीएसटी डे समारोह 2025 के अवसर पर चेंबर पदाधिकारियों ने सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्त महावीर प्रसाद मीणा जी एवं सेन्ट्रल जीएसटी आयुक्त अपीलेट अशोक कुमार पांडेय जी व समस्त जीएसटी टीम को जीएसटी डे की शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर चेंबर के वॉयस चेयरमेन (सीए) चेतन तारवानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि व्यापारी देश के जीएसटी कलेक्शन का मुख्य स्तंभ है। अतः सर्वे के दौरान व्यापारी को प्रताड़ित नहीं किया जाना चाहिए। चेंबर कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि जीएसटी कलेक्शन में ग्रोथ व्यापारी की देश के प्रति निष्ठा को दर्शाता है। करदाता व्यापारी का सम्मान होना चाहिए। इस कार्यक्रम में चेंबर कोषाध्यक्ष निकेश बरडिया, (सीए) रवि ग्वालानी, (सीए) योगेश वर्ल्यानी, सलाहकार अशोक मलानी, वॉयस चेयरमेन (सीए) चेतन तारवानी, कार्यकारी अध्यक्ष राधाकिशन सुंदरानी, उपाध्यक्ष राजेश पोपटानी, टी श्रीनिवास रेड्डी, नरेश हरचंदानी, जवाहर थारानी, मंत्री प्रशांत गुप्ता एवं डूमर तराई थोक बाजार अध्यक्ष प्रेम पाहुजा प्रमुख उपस्थित रहे।
(अजय भसीन)
प्रदेश महामंत्री
मो. 9630163987