अदाणी फाउंडेशन ने आयोजित किया विशाल स्वास्थ्य शिविर
विशेषज्ञ चिकित्सकों ने किया 400 से अधिक ग्रामीणों का किया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण और ईलाज
रायपुर: जिले के तिल्दा ब्लॉक में अदाणी फाउंडेशन द्वारा शनिवार को विशाल निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। अदाणी पावर लिमिटेड, रायपुर के सामाजिक सरोकारों के अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरा के मंगल भवन में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजधानी रायपुर के मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल से आए अस्थि आरोग्य, हृदय आरोग्य, स्त्री आरोग्य, और औषधि विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम ने अपनी सेवाएं दी।
चिकित्सकों द्वारा शिविर में विभिन्न बीमारियों से परेशान लोगों की निःशुल्क स्वास्थ्य जांचकर दवाइयाँ वितरित की गईं। शिविर में ग्राम पंचायत मुरा सहित, मोहरेंगा, बंगोली, खौली डबरी और भाटापारा के कुल 428 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। इस शिविर का उद्देश्य स्थानीय ग्रामीणों को विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना था।
ये खबर भी पढ़ें : सर्राफ़ा व्यापारी पर हमला कर 10 लाख की लूट, व्यापारी की हालत गंभीर
शिविर में ग्राम मुरा की सरपंच श्रीमती कांति वर्मा, प्रतिनिधि लाकेश्वर कौशले, राजकुमार मंडल (हेड सिक्योरिटी), अदाणी फाउंडेशन के कार्यक्रम प्रबंधक दीपक कुमार सिंह सहित अन्य स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया। शिविर के समापन पर ग्राम सरपंच और स्थानीय निवासियों ने अदाणी फाउंडेशन के इस प्रयास की प्रशंसा की।
ये खबर भी पढ़ें : नई आईफोन सीरीज 9 सितंबर को होगी लॉन्च
अदाणी फाउंडेशन, अदाणी पावर लिमिटेड रायपुर की सामुदायिक सहभागिता को ध्यान में रखते हुए सयंत्र के नजदीक से लगे ग्रामों में शिक्षा, स्वास्थ्य और आजीविका के क्षेत्र में सुधार के लिए पहल करता है। जिनमें गांवों के मेधावी छात्रों को नवोदय कोचिंग के माध्यम से अबतक 70 बच्चों का नवोदय स्कूल, माना, रायपुर में प्रवेश कराकर गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने का एक सफल प्रयास किया है।
ये खबर भी पढ़ें : सोमवती अमावस्या पर हरकी पौड़ी में 10 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी