श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन
रायपुर : स्थानीय श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी में विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के निर्देशानुसार एंटी रैगिंग सप्ताह का आयोजन किया गया।इसके अंतर्गत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची निमजे ने बताया कि नए सत्र में नव प्रवेशित विधार्थियों के लिए रैगिंग जैसी घटनाओं से भय मुक्त रहने और रैगिंग निषेध पर आधारित विभिन्न आयोजन किए गए। विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ ए के झा ने छात्रों को रैगिंग जैसी घटनाओं से अलग रहने तथा अच्छे अकादमिक माहोल में अध्ययन करने का आव्हान करते हुए अनुशासन का पालन करने को कहा। एंटी रैगिंग समिति की डॉ निहारिका देवांगन ने एंटीरेगिंग से संबंधित जारी दिशा निर्देशों की जानकारी छात्रों की दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के डायरेक्टर,विकास डॉ सुशील चंद्र तिवारी ने छात्रों को एंटी रैगिंग की शपथ दिलाई और संबोधित करते हुए सभी वरिष्ठ छात्रों को अच्छे शैक्षणिक वातावरण में आपसी सदभाव के साथ रहने की अपील की।
छात्र कल्याण अधिष्ठाता डॉ प्राची ने विभिन्न प्रतियोगिताओं की जानकारी दी। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों ने सक्रिय सहभागिता दी। कार्यक्रम में प्राध्यापक गण और विधार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।