Join us?

जॉब - एजुकेशन
Trending

एमपी टीईटी परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक के लिए संयुक्त पात्रता परीक्षा 2024 में भाग लेने के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के लिए परीक्षा का आयोजन 10 नवंबर 2024 को राज्यभर में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जाएगा। एग्जाम में शामिल होने के लिए अब MPESB की ओर से उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिए उपलब्ध करवा दिए गए हैं।
आवेदनकर्ता तुरंत ही अपना प्रवेश पत्र मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (MPESB) की ऑफिशियल वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर एवं डेट ऑफ बर्थ दर्ज करना होगा।
परीक्षा शिफ्ट एवं टाइमिंग
एमपी टीईटी एग्जाम का आयोजन 10 नवंबर 2024 को निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर करवाया जायेगा। एग्जाम दो शिफ्ट में संपन्न होगा। पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 9 बजे से 11:30 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2:30 से लेकर सायं 5 बजे तक आयोजित की जाएगी। पहली शिफ्ट के लिए अभ्यर्थियों को केंद्र पर प्रातः 7 से 8 के बीच रिपोर्ट करना होगा वहीं दूसरे शिफ्ट की परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को दोपहर 12:30 से लेकर 1:30 बजे के बीच केंद्र पर रिपोर्ट करना होगा।

इन स्टेप्स को फॉलो कर डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

  • एमपी टीईटी एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट esb.mp.gov.in पर जाएं।
    वेबसाइट के होम पेज पर आपको हिंदी या अंग्रेजी का चुनाव करना है।
  • इसके बाद वेबसाइट के मुख्य पेज पर Admit Card – Primary School Teacher Eligibility Test – 2024 पर क्लिक करें।
  • अब आपको एप्लीकेशन नंबर, डेट ऑफ बर्थ एवं दिया गया कोड हल करके सर्च बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपका प्रवेश पत्र स्क्रीन पर ओपन हो जायेगा जहां से आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं।

MP Primary School Teacher Eligibility Test 2024 Admit Card लिंक

परीक्षा पैटर्न
एमपी टीईटी परीक्षा में उम्मीदवारों से 150 प्रश्न बहुविकल्पीय प्रकार के पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को 2 घंटे 30 मिनट का समय प्रदान किया जायेगा। प्रश्न बाल विकास एवं शिक्षा शास्त्र, भाषा 1, भाषा 2, गणित, पर्यावरण अध्ययन से प्रश्न पूछे जायेंगे। प्रत्येक खंड से 30 प्रश्न पूछे जाएंगे। भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button