
2 दिन बाद CM मोहन कराएंगे विरोधियों को ताकत का अहसास, 11 जनवरी को मोहन करने जा रहे कुछ बड़ा
(भोपाल): राजधानी भोपाल में दो दिन बाद मुख्यमंत्री अपनी ताकत दिखाने जा रहे हैं। इस प्रदर्शन में किसान भी साथ होंगे। दरअसल 11 जनवरी को सीएम मोहन यादव किसानों के बीच एक मेगा शो करेंगे। इस शो मे भोपाल के साथ ही आसपास के कई जिलों से करीब 1100 ट्रैक्टरों के साथ किसान भोपाल में पहुंचने वाले हैं।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!कृषि वर्ष 2026 की कर सकते हैं औपचारिक घोषणा
इस मेगा शो की पूरी रुपरेखा बन चुकी है। पहले चरण में भोपाल- इंदौर बायपास पर किसानों की विशाल रैली होगी, इस रैली में मोहन यादव खुद शिरकत करेंगें। इस रैली के बाद जम्बूरी मैदान में किसान सम्मेलन होगा, जहां सीएम मोहन कृषि वर्ष 2026 की औपचारिक घोषणा करेंगे।
किसानों के साथ रैली करना एक बड़ा संदेश देने की कोशिश
सीएम के मेगा शो के लिए प्लान बन चुका है। प्लान के मुताबिक मुख्यमंत्री पहले हेलीकॉप्टर से भोपाल-इंदौर बायपास स्थित निजी कॉलेज परिसर में उतरेंगे। यहां से वे सीधे किसानों की रैली में शामिल होंगे और ट्रैक्टर रैली के साथ जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे। किसानों के साथ मोहन का ये शो एक बड़ा संदेश माना जा रहा है। रैली में प्रदेश के कई जिलों से आए किसान अपने-अपने ट्रैक्टरों के साथ मेगा शो में मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वहीं इसके लिए ट्रैफिक प्रबंधन और सुरक्षा की नजर को देखते हुए प्रशासन विशेष इंतजाम भी कर रहा है।
कृषि वर्ष 2026 को लेकर सरकार के प्लान को बता सकते है सीएम मोहन
दरअसल किसान सम्मेलन में मुख्यमंत्री मोहन यादव कृषि वर्ष 2026 को लेकर सरकार का प्लान बता सकते हैं। संभावना जताई जा रही है कि सरकार अपने अगले तीन वर्षों के कृषि आधारित लक्ष्य को इस सम्मेलन में खुलासा कर सकते हैं। लिहाजा दो दिन बाद होने वाले 1100 ट्रैक्टरों के मेगा शो में मोहन ताकत दिखाने के साथ ही सरकार की कृषकों के लिए योजनाओं को सार्वजनिक कर सकते हैं।

