टेक-ऑटोमोबाइल

कितने दिनों में निकाल देना चाहिए नई कार की सीट पर लगे पॉलिथीन कवर?

नई दिल्ली। नई कार खरीदने के बाद बहुत से लोगों को आपने देखा होगा, जिन्होंने गाड़ी के पॉलिथीन कवर को नहीं हटाया होगा। इतना ही नहीं उन्हें कार खरीदे काफी समय भी हो गया होगा। जब आप उनसे इसके पीछे का कारण पूछेंगे तो उनका जवाब होगा कि अरे भाई, कुछ दिनों तक लगना चाहिए न कि नई गाड़ी खरीदी है। हम यहां पर आपको नई कार खरीदने के कितने दिनों के बाद पॉलिथीन कवर को हटाना चाहिए, इसके बारे में बता रहे हैं। साथ ही यह भी बता रहे हैं कि लंबे समय तक इसे लगाकर रखने से क्या नुकसान होते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दांतों का पीलापन आपकी मुस्कान को छिपा रहा है? जाने घरेलु उपाय – Pratidin Rajdhani

सीटों पर क्यों लगा होता है पॉलिथीन कवर?
कंपनियां नई कार की सीटों पर पॉलिथीन कवर इस वजह से लगाती है, ताकि डिलीवरी से पहले कार की सीट्स पर कोई दाग-धब्बा या फिर किसी तरह का कट न लग जाए या फिर सीट को किसी तरह का नुकसान न हो।

ये खबर भी पढ़ें : शाकिब अल हसन ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास लिया

कब हटाना चाहिए पॉलिथीन कवर?
कार की डिलीवरी लेने के बाद बहुत से लोग सीट पर पॉलीथिन लगा रहने देते हैं, लेकिन ऐसा करना ठीक नहीं होता है। ज्यादा समय तक सीट पर कवर लगाए रखने से कई नुकसान भी हो सकते हैं। जिसे देखते हुए सलाह दी जाती है कि नई कार लेने के तुरंत बाद ही गाड़ी की सीट्स पर चढ़ी पॉलीथिन कवर को हटा देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : इन 5 जगहों पर करें भारत की अनूठी वास्तुकला का दीदार

कार की सीट पर पॉलिथीन कवर लगे रहने के नुकसान
गर्मी के मौसम में कार की सीट पर पॉलिथीन कवर लगे रहने से गाड़ी का माहौल बहुत गर्म हो जाता है।
सीट पर लगा हुआ पॉलिथीन कवर गर्म होने के बाद कैडमियम और क्लोरीन जैसे हार्मफुल गैस रिलीफ होते है, जो आपकी सेहत पर सीधा असर डाल सकती है।

ये खबर भी पढ़ें : एआईसीटीइ के नॉलेज पार्टनर के रूप में काम करेगी अमेरिकी कंपनी

कई दिनों तक कार की सीट पर पॉलिथीन कवर लगे रहने की वजह से उसमें धूल और गंदगी जमा हो सकती है। यह सीट के अंदर भी घुस सकती है, जिसे निकालना मुश्किल हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Porsche 911 Turbo 50 ईयर स्पेशल एडिशन हुई लॉन्च

कार की सीटों पर पॉलिथीन कवर लगे रहने की वजह से आपको बैठने में आरामदायक नहीं लग सकता है। इसके साथ ही सेफ्टी पर भी असर पड़ता है।

ये खबर भी पढ़ें : अमेरिका में फिर हिंदू मंदिर में तोड़फोड़

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
IPL में धमाका सबसे बड़े टीम स्कोर जिन्होंने बाउंड्री की बरसात गर्मियों में ऋषिकेश की इन शांत और पावन जगह सरकार दे रही है कमाई का पक्का ज़रिया रेनो क्विड: स्टाइल, परफॉर्मेंस और किफायत का परफेक्ट कॉम्बो