रोहित शर्मा के कैच लपकने के बाद पंत ने खींचे ‘हिटमैन’ के कान, गिल-कोहली रह गए हैरान
नई दिल्ली। भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन कानपुर में धूप देख फैंस काफी खुश रहे। चौथे दिन का खेल समय पर शुरू हुआ। चौथे दिन जसप्रीत बुमराह ने भारत को पहली सफलता दिलाई। इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा ने बांग्लादेश के लिटन दास का एक हाथ से कैच लपककर महफिल लूट ली। रोहित द्वारा लिए गए कैच ने लिटन दास को हैरान कर दिया। लिटन दास ही नहीं रोहित ऐसा कैच लपकेंगे, इसको देखकर टीम के बाकी प्लेयर्स भी दंग रह गए। सोशल मीडिया पर अब वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रोहित हवा में छलांग लगाते हुए एक हाथ से लिटन दास का कैच लपकते हुए नजर आ रहे हैं।
दरअसल, यह मामला बांग्लादेश की पारी के 50वें ओवर का है, जिसमें भारत की तरफ से ओवर डालने मोहम्मद सिराज आए थे। इस ओवर की चौथी गेंद पर मोहम्मद सिराज ने लिटन दास को अपना शिकार बनाया। सिराज की गेंद पर लिटन दास क्रीज से बाहर निकले और मिड ऑफ के ऊपर से कड़क शॉट खेल दिया। मिड ऑफ पर फील्डिंग कर रहे रोहित शर्मा ने हवा में छलागं लगाई और एक हाथ से गेंद को लपक लिया। रोहित का कैच देखने के बाद टीम इंडिया के खिलाफ जश्न में डूब गए तो लिटन दास को भरोसा ही नहीं हुआ।
Rohit Sharma the man that you are pic.twitter.com/EyTjH6LOj3
— Ria (@folklorestruck) September 30, 2024
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि पंत किस तरह रोहित को कैच लेने के बाद उनके कान खींचते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, कोहली-सिराज से लेकर हर प्लेयर रोहित के कैच देखकर काफी हैरान रहा। ड्रेसिंग रूम से कोच गंभीर भी हंसते हुए नजर आए।