छत्तीसगढ़
Trending

प्रशिक्षण लेने पश्चात अधिकारियों ने रायपुर नगर निगम के सभी वार्डों में ईव्हीएम मशीनों का किया प्रदर्शन

ईव्हीएम मशीन से मतदान की प्रक्रियाओं की जानकारी मतदाता नागरिकों को दी जा रही

रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देश पर नगर पालिक निगम रायपुर के जोन कमिश्नरों द्वारा रायपुर जिला कलेक्टर एवं नगर निगम प्रशासक डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार आज मास्टर ट्रेनर्स से ईव्हीएम मशीनों के प्रदर्शन का प्रशिक्षण प्राप्त करने के तत्काल पश्चात सभी 10 जोनों के 70 वार्डों के मतदान केन्द्रोँ में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन प्रारम्भ कर दिया गया है।
नगर निगम आयुक्त  अबिनाश मिश्रा इस कार्य हेतु नोडल अधिकारी एवं नगर निगम उपायुक्त डॉक्टर अंजलि शर्मा सहायक नोडल अधिकारी रायपुर जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा नियुक्त की गयी हैँ। सभी जोन कमिश्नरों को अपने – अपने जोन क्षेत्र में सभी वार्डों के मतदान केन्द्रोँ में ईवहीएम मशीनों का प्रदर्शन करने का दायित्व दिया गया है। जोन कमिश्नरों ने वार्डों में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन करने जोन अधिकारियों को प्रशासनिक कार्य दायित्व दिया है।
नगर निगम जोन 10 के तहत गुरू घासीदास वार्ड नम्बर 48 में श्रीमती सत्यभामा सुंदरानी कन्या शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला सिंधी कॉलोनी रवि ग्राम कमरा नम्बर 3, प्राथमिक शाला नई इमारत श्याम नगर,जेआर नायडू उच्चतर माध्यमिक शाला रविग्राम कमरा नम्बर,रानी दुर्गावती वार्ड नम्बर 49 के पुरैना स्कूल परिसर, पण्डित विद्याचरण शुक्ल वार्ड क्रमांक 51 के अमलीडीह स्कूल परिसर, डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद वार्ड क्रमांक 52 के सेंट जोसेफ स्कूल, द्रोणाचार्य पब्लिक स्कूल,आंगनबाड़ी अमलीडीह जोन 10 गणेश राम जीवनानी स्कूल, बाबू जगजीवन राम वार्ड नम्बर 53 में डुमरतराई प्राथमिक शाला परिसर, देवपुरी प्राथमिक शाला,प्राथमिक शाला परिसर डुंडा, कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड नम्बर 54 में प्राथमिक शाला बोरियाखुर्द, शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला बोरियाखुर्द, थ्रोसियन पब्लिक स्कूल, रविंद्रनाथ टैगोर वार्ड नम्बर 55 में स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक शाला भवन लालपुर, स्वामी आत्मानंद प्राथमिक शाला भवन लालपुर,लेफ्टिनेंट अरविन्द दीक्षित वार्ड नम्बर 56 में स्वामी आत्मानंद पूर्व माध्यमिक शाला भवन लालपुर, सरस्वती शिशु मन्दिर, संत ज्ञानेश्वर उच्चतर माध्यमिक शाला प्रियदर्शिनी नगर, श्वेता विद्या मन्दिर के मतदान केन्द्र में ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन किया गया एवं नागरिकों को ईव्हीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रियाओं से अवगत करवाया गया।
इसी प्रकार सभी 10 जोनों के सभी 70 वार्डों के मतदान केन्द्रोँ में मतदाता नागरिकों को ईव्हीएम मशीनों से मतदान करने की प्रक्रियाओं की जानकारी देने ईव्हीएम मशीनों का प्रदर्शन नगर निगम के जोन अधिकारियों द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग और रायपुर जिला निर्वाचन कार्यालय के निर्देशानुसार प्रारम्भ कर दिया गया है. मतदान केन्द्रोँ में ईव्हीएम मशीनों के प्रदर्शन का मतदाता नागरिकों को ईव्हीएम मशीन से मतदान करने की प्रक्रियाओं से अवगत करवाने का सिलसिला नगर निगम रायपुर के सभी 70 वार्डों के मतदान केन्द्रोँ में जारी रहेगा. छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरीय निकाय निर्वाचन 2025 हेतु मतदान की तिथि दिनांक 11 फरवरी 2025 को सुबह 8 बजे से संध्या 5 बजे तक निर्धारित की गयी है, जबकि दिनांक 15 फरवरी 2025 को मतगणना की जाएगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
घर में पौधे लगाने के लिए वास्तु टिप्स किडनी डिटॉक्सीफिकेशन करना है? जानिए ये कमाल के मॉर्निंग ड्रिंक्स। हीरो सुपर स्प्लेंडर बजट कीमत और शानदार माइलेज के साथ लॉन्च एक छात्र एक लैपटॉप योजना 2025: 5 आसान चरणों में पाएं