
धर्मशाला में होने वाले IPL मैचों की तैयारियों पर संकट के बादल, एयरपोर्ट बंद होने से टीमों की योजना बिगड़ी इस हफ्ते धर्मशाला में होने वाले IPL मैचों की तैयारियां उस वक्त गड़बड़ा गईं जब भारत द्वारा पाकिस्तान पर मिसाइल हमला करने के बाद इस पहाड़ी इलाके का एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया। अब बीसीसीआई इस नाज़ुक हालात से निपटने के तरीके ढूंढ़ रही है। धर्मशाला में गुरुवार को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मुकाबला होना है और इसके बाद 11 मई को पंजाब का मुकाबला मुंबई इंडियंस से है। गुरुवार के मैच के लिए दोनों टीमें पहले से ही एक-दूसरे के संपर्क में हैं, लेकिन शाम को फ्लडलाइट्स की रौशनी में खेला जाने वाला यह मैच अब सुरक्षा को लेकर चिंता का कारण बन गया है। हालात तनावपूर्ण हैं, इसलिए इस बात पर सवाल उठने लगे हैं कि मैच तय समय पर हो पाएगा या नहीं। हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के एक सूत्र ने एक न्यूज एजेंसी को बताया, “हमें बीसीसीआई या केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से कल का मैच रद्द करने को लेकर कोई लिखित सूचना नहीं मिली है। जब तक कोई आधिकारिक आदेश नहीं आता, हम तय कार्यक्रम के मुताबिक तैयारी कर रहे हैं।” अब रविवार को होने वाला मैच भी मुश्किल में नजर आ रहा है, क्योंकि एयरपोर्ट अनिश्चित समय के लिए बंद कर दिया गया है और मुंबई इंडियंस की टीम अभी ट्रैवल करने की स्थिति में नहीं है। बीसीसीआई के करीबी सूत्रों के मुताबिक, इस मैच को मुंबई शिफ्ट करने का विकल्प भी सामने रखा गया है।
धर्मशाला का ये खूबसूरत मैदान पंजाब किंग्स की दूसरी होम ग्राउंड माना जाता है। पंजाब किंग्स के एक अधिकारी ने कहा, “हमें अब तक मैच की जगह बदलने को लेकर कुछ नहीं बताया गया है। हम बीसीसीआई से किसी सूचना का इंतजार कर रहे हैं।” दिल्ली कैपिटल्स के सामने समय की दिक्कत है, क्योंकि उन्हें रविवार को ही अगला मैच गुजरात टाइटंस के खिलाफ दिल्ली में खेलना है। ऐसे में टीम को जल्दी ही वापस लौटना होगा और अगर एयरपोर्ट बंद रहा तो यह काफी मुश्किल भरा हो सकता है। बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “अभी हर चीज़ बहुत ही अनिश्चित है। फ्रेंचाइज़ी से बातचीत चल रही है और वो भी आपस में यह देख रही हैं कि अगर एयरपोर्ट बंद रहता है तो धर्मशाला से दिल्ली जाने के क्या-क्या रास्ते हैं।”
उन्होंने आगे कहा, “दिल्ली कैपिटल्स के लिए बस से यात्रा करना एक ऑप्शन हो सकता है, लेकिन बात सिर्फ टीमों की नहीं है, ब्रॉडकास्ट क्रू और उनके उपकरणों का भी सवाल है। मामला लगातार बदल रहा है, इसलिए जल्दबाज़ी में कोई फैसला नहीं लिया जा सकता।” ये पूरी स्थिति उस आतंकी हमले के बाद बनी, जिसमें पहलगाम में 26 लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर टूरिस्ट थे। इसके जवाब में भारत ने पाकिस्तान और पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoJK) में नौ जगहों पर टारगेटेड मिसाइल स्ट्राइक की। इस सैन्य तनाव के चलते देश के उत्तर और पश्चिमी इलाकों के करीब 18 एयरपोर्ट अस्थायी रूप से बंद कर दिए गए हैं। इनमें श्रीनगर, लेह, जम्मू, अमृतसर, पठानकोट, चंडीगढ़, जोधपुर, जैसलमेर, शिमला, धर्मशाला और जामनगर शामिल हैं। धर्मशाला के सबसे नज़दीक स्थित चंडीगढ़ एयरपोर्ट भी इस वक्त बंद है, जिससे टीमें दूसरी जगह से ट्रैवल करने के विकल्पों पर मजबूरी में विचार कर रही हैं।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसी खबर को एक आकर्षक हेडलाइन और सोशल मीडिया के लिए शॉर्ट कैप्शन में भी बदल दूं?