Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

एयरटेल ने लॉन्च किए 30 दिन वैलिडिटी वाले तीन नए डेटा प्लान

नई दिल्ली। एयरटेल ने तीन नए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं। कंपनी ने कोरोना के समय में वर्क फ्रॉम होम कर रहे यूजर्स के लिए डेटा प्लान लॉन्च किए हैं, जो यूजर्स को एडिशनल डेटा ऑफर करते हैं। एयरटेल के नए डेटा प्लान 161 रुपये, 181 रुपये और 361 रुपये की कीमत में पेश किए गए हैं, जो तीस दिन की वैलिडिटी ऑफर करते हैं। ये प्लान उन यूजर्स के लिए बेस्ट हैं, जिन्हें अतिरिक्त डेटा की जरूरत होती है।

ये खबर भी पढ़ें : पंजाब में पांच नए मंत्रियों ने ली शपथ

एयरटेल के नए डेटा प्लान

  • एयरटेल के 161 रुपये वाले डेटा प्लान में यूजर्स को 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है। इसमें यूजर्स को कुल 12GB डेटा ऑफर किया जा ता है। इस प्लान में एयरटेल के ग्राहकों एक जीबी डेटा की करीब 13 रुपये में मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : हरमनप्रीत कौर ने महिला टी20 विश्व कप 2024 से पहले भरी हुंकार

  • कंपनी के 181 रुपये वाले प्लान की बात करें तो इसमें 30 दिनों के लिए 15GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को एक जीबी डेटा करीब 12 रुपये का मिलता है।
  • एयरटेल के 361 रुपये वाले प्लान में 30 दिनों के लिए 50GB का डेटा मिलता है। इस प्लान में प्रति जीबी डेटा की कीमत करीब 7 रुपये बैठती है।

ये खबर भी पढ़ें :   गलती से भी स्किन केयरमें न करें इन चीजों का इस्तेमाल,त्वचा को नुकसान पहुंचाती हैं ये चीजें

  • इसके साथ ही एयरटेल के पोर्टफोलियो में 211 रुपये वाला डेटा प्लान भी शामिल है, जिसमें 30 दिनों के लिए डेली एक जीबी डेटा मिलता है। यानी यूजर्स को कुल 30 GB डेटा मिलता है। इस प्लान में यूजर्स को एक जीबी डेटा की कीमत करीब 7 रुपये है।
    एयरटेल ने अपडेट किए डेटा प्लान

ये खबर भी पढ़ें : लोहारीडीह घटना की हाेगी दण्डाधिकारी जांच

  • टेलीकॉम दिग्गज कंपनी एयरटेल ने कुछ दिनों पहले अपने एक दिन वैलिडिटी वाले प्लान में अपग्रेड किए थे। इसके साथ ही कंपनी इसमें एक नया प्लान भी शामिल किया था। Airtel का नया डेटा प्लान 26 रुपये का है, जिसमें 1 दिन के लिए 1.5GB हाई स्पीड डेटा मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : कारीगर बना रहे थे रिवाल्वर और पिस्टल, चार गिरफ्तार

  • इसके साथ ही एयरटेल के डेटा प्लान पोर्टफोलियो में एक दिन वाले चार प्लान हो गए हैं। इनमें 22 रुपये वाले प्लान में 1GB, 26 रुपये वाले प्लान में 1.5GB, 33 रुपये वाले प्लान में 2GB और 49 रुपये वाले प्लान में अनलिमिटेड डेटा मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : शहर में निगम ने 2000 से अधिक बैनर पोस्टर हटाये

 

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button