
अभिनेता सैफ अली पर हमले का संदिग्ध आकाश कन्नौजिया छत्तीसगढ़ में पकड़ा गया : आईजी आरपीएफ
रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरपीएफ ने बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने वाले संदिग्ध आरोपित को दुर्ग से एक एक्सप्रेस से ट्रेन से पकड़ लिया है। आरोपित का नाम आकाश कन्नौजिया है। आरपीएफ के आईजी के ने इसकी पुष्टि की है।

ये खबर भी पढ़ें : TVS EXCEL Xl100 बन रही है लोगो की सबसे अच्छी पसंद – Pratidin Rajdhani
आरपीएफ के आईजी मुन्नवर खुर्शीद ने बताया कि इस संदिग्ध आरोपित आकाश को मुंबई से हावड़ा जा रही ज्ञानेश्वरी सुपर फास्ट एक्सप्रेस से दोपहर बाद पकड़ा गया है। आरोपित ने अपना नाम आकाश कन्नौजिया बताया है। वह मुंबई के कोलावा का रहने वाला है और छिपने के लिए अपने नानी के घर जांजगीर चांपा(छत्तीसगढ़) जा रहा था।
ये खबर भी पढ़ें : Vivek Oberoi Income जानकर हो जाएंगे हैरान – Pratidin Rajdhani
आरोपित आकाश कन्नौजिया ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस के जनरल डिब्बे में बैठकर सफर कर रहा था। उन्होंने कहा कि मुंबई पुलिस की टीम के आने के बाद मामले में बड़े खुलासे होने की उम्मीद है।
ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani
उन्होंने बताया कि इस संदिग्ध के बारे में सहायक पुलिस निरीक्षक जुहू पुलिस स्टेशन, मुंबई पुलिस से सूचना मिली थी कि एक संदिग्ध ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस ट्रेन से यात्रा कर रहा है और उसने संदिग्ध की फोटो साझा की है। संदिग्ध को दुर्ग आरपीएफ पोस्ट लाया गया और वीडियो कॉल के जरिए मुंबई पुलिस के अधिकारियों से संपर्क किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : फिल्म ‘लवयापा’ में शास्त्रीय नृत्य करती नजर आएंगी खुशी कपूर
संदिग्ध को पकड़ने के लिए मुंबई पुलिस की एक टीम आज रायपुर पहुंचेगी। यह भी बताया गया कि जो मोबाइल नंबर मिला है उसका सिम डोंगरगढ़ निवासी राजेंद्र कोड़ेपे के नाम से दर्ज है।
ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani