मनोरंजन

विक्की विद्या के आगे आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ हुई फेल

नई दिल्ली। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की कॉमेडी फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म में विजय राज, मल्लिका शेरावत, अर्चना पूरन सिंह, मुकेश तिवारी, राकेश बेदी, टीकू तलसानिया जैसे किरदार भी अहम भूमिकाओं में नजर आए। बाकी राजकुमार की सीटक पंचलाइन अपना कमाल कर ही रही हैं।

ये खबर भी पढ़ें : बच्चों की सुरक्षा के लिए जरूरी है टीकाकरण- Pratidin Rajdhani

क्या है फिल्म की कहानी?
वहीं वजह से की ‘जिगरा’ के साथ क्लैश होने के बावजूद फिल्म ने कमाई के मामले में शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म की कहानी शुरू होती है विक्की और विद्या यानी राजुकमार राव और तृप्ति डिमरी के साथ। विक्की मेहंदी लगाने वाला आर्टिस्ट है जिसकी शादी विद्या यानी तृप्ति डिमरी से हो जाती है। दोनों अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं लेकिन अचानक घर में चोरी हो जाती है और वो वीडियो गायब हो जाता है। यहीं से सारा ड्रामा शुरू होता है।

ये खबर भी पढ़ें : घर में होंगे ये पौधे तो भाग जायेंगे सब बीमारियाँ – Pratidin Rajdhani

आलिया भट्ट की पॉपुलैरिटी राजकुमार राव से ज्यादा है लेकिन फिर भी विक्की विद्या जिगरा को पीछे छोड़ते हुए ये कमाल करन में सफल रहे। स्त्री 2 की सफलता के बाद ये ऐसी उम्मीद थी कि राजकुमार की ये फिल्म भी डबल डिजिट में कलेक्शन करेगी लेकिन वैसा हुआ नहीं।

ये खबर भी पढ़ें : अमित चिमनानी के अभियान ‘आओ बनाए स्वस्थ छत्तीसगढ़’ के तहत रायपुर प्रेस क्लब में आयोजित हेल्थ कैंप में कई ने कराई जांच

हालांकि दोनों की डायलॉग डिलीवरी और कॉमिक टाइमिंग के बल पर फिल्म ने कमाल कर दिया। चंदा की भूमिका में मल्लिका ने शानदार कमबैक किया है। विजय राज के साथ उनकी जोड़ी अच्छी लगी है।

ये खबर भी पढ़ें : गले की खराश को दूर करेंगे ये 5 हर्ब्स और मसाले, बाहर निकल आएगा सीने में जमा कफ

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो का डायरेक्शन निर्देशक राज शांडिल्स ने किया है जिन्हें कॉमेडी जॉनर में वैसे ही महारथ हासिल है। राज इससे पहले आयुष्मान खुराना स्टारर ड्रीम गर्ल, ड्रीम गर्ल 2 और जॉन अब्राहम की वेलकम बैक जैसी बेहतरीन कॉमेडी फिल्में बना चुके हैं।

ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
नई बलेनो 2025 – स्टाइल भी, माइलेज भी, अब हर दिल बोले Wow समर लुक कम्प्लीट करेंगे ये स्टाइलिश आउटफिट्स मसूरी की सैर अधूरी है बिना इन जगहों के बजरंगबली जयंती मनाएं अपनी राशि के मंत्र से, जानें क्या है आपका शुभ मंत्र