RADA
छत्तीसगढ़

सरगुजा में संचालित सभी 102 एंबुलेंस का किया गया ऑडिट

सरगुजा में संचालित सभी 102 एंबुलेंस का किया गया ऑडिट

सरगुजा जिले में 16 महतारी एक्सप्रेस एंबुलेंस संचालित है जो घर से अस्पताल अस्पताल से घर और अस्पताल से अस्पताल रेफर करने पर गर्भवती महिलाओं एवं नवजात शिशुओं को सेवा प्रदान करता है। अभी महतारी एक्सप्रेस 102 का संचालन CAMP संस्था के द्वारा किया जा रहा है। नयी एंबुलेंस का संचालन करते हुए 9 माह हो चुके हैं।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

ये खबर भी पढ़ें : कद्दू का ऐसे करें Skincare में इस्तेमाल

इसलिए राज कार्यालय द्वारा बरसात को देखते हुए सभी एम्बुलेंस का ऑडिट किया जा रहा है। ताकि अगर कोई कमी हो तो उसे समय रहते दूर किया जा सके जिससे लोगों को सेवा देने में कोई भी परेशानी ना हो।

ये खबर भी पढ़ें :Excessive consumption of these things is dangerous, ICMR advises

साथ में बरसात के मौसम में सुरक्षित और प्रभावित प्रभावित ड्राइविंग करने के लिए निम्नलिखित सावधानियां और दिशा निर्देशों का पालन करने के लिए चालकों को सुझाव दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : क्या है विटामिन डी और इनफर्टिलिटी में कनेक्शन

और बताया गया कि रोजाना ब्रेक टायर लाइट और वाइपर की जांच करते रहें. गति नियंत्रण का ध्यान दें,गीले रास्ते पर नियंत्रण बनाए रखने के लिए गति को कम रखें गीली एवं मिट्टी युक्त सतह पर तीव्रता से ब्रेक ना लगावे, अचानक ब्रेक लगाने और तीव्र गति से मोड़ने से बचे हैं,वाहनों के बीच की दूरी बनाये रखें ताकि ब्रेकिंग में अधिक समय मिल सके, बड़े गड्ढों या पानी के जमाव वाले रास्तों से बचें इससे एक्सीडेंट का खतरा बना रहता है, भारी बारिश के दौरान दृश्यता सुधारने के लिए लो और हाई बीम हेडलाइट का उपयोग करते रहें, आंधी तूफान में पेड़ के नीचे गाड़ी खड़ा ना रखें।

ये खबर भी पढ़ें : 23 जून को पति पत्नी बनने जा रहे हैं सोनाक्षी और जहीर

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका