निर्वाचक नामावली में सभी पात्र मतदाता अपना नाम अवश्य दर्ज कराए: राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह
जागव बोटर के तहत वार्ता कार्यक्रम का प्रसारण दूरदर्शन एवं आकाशवाणी में
रायपुर : नगर पालिका एवं पंचायत निर्वाचन के लिए निर्वाचक नामावली तैयार करने हेतु वोटर्स को जागरूक करने के लिए ‘‘जागव बोटर‘‘ कार्यक्रम के तहत दूरदर्शन एवं आकाशवाणी के माध्यम से वार्ता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
ये खबर भी पढ़ें : ये हैं Jio और Airtel के OTT ऐप्स के साथ आने वाले डेटा प्लान
राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने बताया कि निर्वाचक नामावली कार्यक्रम के तहत 20 नवम्बर 2024 को दोपहर 3 बजे तक दावा आपत्ति प्राप्त किये जायेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : सुषमा के स्नेहिल सृजन – मार्गशीर्ष प्रतिपदा – Pratidin Rajdhani
ऐसे निर्वाचक जिनकी उम्र 1 अक्टूबर 2024 को 18 वर्ष पूर्ण हो चूकी हो और नगरीय क्षेत्र या ग्रामीण क्षेत्र से संबंधित वार्ड की विधानसभा की निर्वाचक नामावली में उनका नाम में दर्ज है। वे सभी संबंधित नगरीय निकाय एवं ग्राम पंचायत की मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज कराने के लिए पात्र है।
ये खबर भी पढ़ें: सेल राउरकेला इस्पात संयंत्र ने जीता जीईईएफ ग्लोबल सस्टेनेबिलिटी अवार्ड 2024
ये खबर भी पढ़ें : गुरु नानक जयंती पर बंद हैं कई शहरों के बैंक
दूरदर्शन के माध्यम से आयोजित वार्ता का प्रसारण 18 तारीख को शाम 4ः30 बजे किया गया ।जो (यू-ट्यूब) पर भी उपलबध है। इसी प्रकार आकाशवाणी द्वारा आयोजित वार्ता का प्रसारण कल दिनांक 19 नवंबर 2024 कोे सुबह 9 बजे आकाशवाणी केंद्र, रायपुर से होगा। इसे राज्य के सभी आकाशवाणी केन्द्र एफ.एम तथा मीडियम वेब चैनल पर एक साथ रिले करेंगे।
ये खबर भी पढ़ें : Airbag Cars में बैठने पर भी ध्यान में रखे 5 बातें