सभी जेडएचओ रोज कम से कम 10 – 10 लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़कर शहर को स्वच्छ बनाने वाट्सएप मैसेज भेजे
सभी जेडएचओ रोज कम से कम 10 - 10 लोगों को स्वच्छता सर्वेक्षण से जुड़कर शहर को स्वच्छ बनाने वाट्सएप मैसेज भेजे
रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 4 कार्यालय में हुई स्वच्छता सर्वेक्षण बैठक में नगर निगम सभापति एवं जोन 4 पदेन अध्यक्ष प्रमोद दुबे ने शहर को स्वच्छ बनाने सुझाव दिया कि सभी जेडएचओ आज से ही तत्काल स्वच्छता का कार्य समर्पित होकर करें। वे प्रतिदिन कम से कम 10 लोगो को वाट्सएप मैसेज भेजकर स्वच्छता में रायपुर को नंबर 1 शहर बनाने जागरूक बनाने का कार्य करें। उन्होने सुझाव दिया कि जोन कमिष्नर वार्डो की गलियों में सफाई व्यवस्था सुधारकर कचरा उठवाने हर वार्ड में 5 – 5 छोटी गाडियों की व्यवस्था तत्काल सक्षम स्वीकृति लेकर स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत करवाये। सभी वार्ड पार्षदों के नेतृत्व में वार्डो की बस्तियों में जाकर मोबाईल पर शहर हित में स्वच्छता फीडबैक लेना प्राथमिकता से सुनिष्चित किया जाना चाहिए। जोन में अच्छी सफाई व्यवस्था देने जेसीबी की अतिरिक्त व्यवस्था दी जानी चाहिए।
सभापति प्रमोद दुबे ने जोन 4 की स्वच्छता सर्वेक्षण बैठक में महापौर एजाज ढेबर का आत्मीय स्वागत किया ।