
टेक-ऑटोमोबाइल
कई बड़े बदलाव के साथ iPhone 17 में मिल सकते हैं यह 5 बड़े अपग्रेड्स, जानें कब हाेगी लॉन्च
Apple इस साल के आखिरी तक एक नई आईफोन सीरीज को लॉन्च कर सकता है। लॉन्च से महीनों पहले ही अपकमिंग आईफोन सीरीज को लेकर जमकर चर्चा शुरू हो गई है। Apple नई आईफोन सीरीज को कई सारे बड़े बदलाव के साथ लॉन्च कर सकता है।
Apple iPhone 17 सीरीज में कई बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

Apple हर साल एक नई आईफोन सीरीज लॉन्च करता है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर महीने में iPhone 16 सीरीज को लॉन्च किया था। अब कंपनी की अपकमिंग iPhone 17 Series की चर्चा भी होने लगी है। वैसे तो अभी इसकी लॉन्चिंग को काफी समय बाकी है लेकिन इसके लीक्स आने लगे हैं। लीक्स की मानें तो Apple इस बार आने वाले आईफोन सीरीज में कई बड़े बदलाव कर सकता है।
लीक्स की मानें तो इस बार बाजार में दस्तक देने वाली iPhone 17 Series के डिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसा माना जा रहा है था कि कंपनी iPhone 16 सीरीज को नए लुक और डिजाइन के साथ पेश करेगी लेकिन कंपनी ने सिर्फ सीरीज के बेस वेरिएंट में ही थोड़े बहुत बदलाव किए थे। सीरीज के बाकी फोन्स पुरानी सीरीज की ही तरह पेश किए गए।
आईफोन 17 सीरीज को लेकर महीनों पहले से ही चर्चा का बाजार गर्म है। लॉन्चिंग को लेकर अभी तक किसी तरह के संकेत नहीं मिले हैं लेकिन कंपनी इसे 17 सिंतबर से लेकर 19 सितंबर 2025 तक लॉन्च कर सकती है। कंपनी प्रोसेसर से लेकर कैमरा डिजाइन तक में कई बड़े बदलाव कर सकती है। आइए आपको iPhone 17 सीरीज में होने वाले संभावित 5 बड़े अपग्रेड्स के बारे में बताते हैं।
5 बड़े अपग्रेड्स के साथ आ सकती है iPhone 17 Series
Apple इस बार आईफोन की अपकमिंग सीरीज में एक नया आईफोन शामिल सकता है। iPhone 17 सीरीज में फैंस को iPhone 17 Air मिल सकता है। लीक्स की मानें तो यह आईफोन मैकबुक एयर और iPad Air की तरह पतला आईफोन होगा। अगर ऐसा होता है तो यह कंपनी का सबसे थिनेस्ट आईफोन होने वाला है।
बताया जा रहा है iPhone 17 Air सीरीज का कोई नया एडीशन नहीं होगा। मतलब यह स्मार्टफोन पॉचवां आईफोन नहीं होगा बल्कि इसे iPhone 17 Plus की जगह शामिल किया जाएगा। माना जा रहा है कि कंपनी यह बदलाव इसलिए कर रही है क्योंकि दूसरे मॉडल्स की तुलना में Plus मॉडल की बिक्री हमेशा ही कम होती है।
Apple सीरीज के iPhone 17 और iPhone 17 Air को A19 Bionic चिपसेट के साथ लॉन्च कर सकती है। यह चिपसेट 3nm टेक्नोलॉजी बेस्ड होगा। इससे यह संकेत मिलते हैं कि अपकमिंग आईफोन में तेज तर्रार परफॉर्मेंस और दूसरे आईफोन्स की तुलना में बेहतर बैटरी लाइफ मिलने वाली है।
आपको बता दें कि iPhone 17 सीरीज के सभी स्मार्टफोन्स में यूजर्स को 120Hz रिफ्रेश रेट वाली डिस्प्ले मिलने वाली है। Apple अभी तक यह फीचर सिर्फ Pro मॉडल्स में ही देता था। नई सीरीज के आईफोन्स में LTPO OLED डिस्प्ले पैनल मिल सकता है।
iPhone 17 सीरीज में सबसे बड़ा बदलाव कैमरा डिपॉर्टमेंट में देखने को मिल सकता है। इस बार Apple एक नया कैमरा मॉड्यूल दे सकता है जो कि कुछ हद तक गूगल पिक्सल स्मार्टफोन जैसा हो सकता है। इसके अलावा कैमरा सेंसर में बदलाव किया जा सकता है। iPhone 17 Air में 48MP का कैमरा सेंसर मिल सकता है।