
Diesel Car Tips:अगर आपके पास भी है डीजल कार तो इन बातों का रखें ध्यान, वरना हो सकता है नुकसान
नई दिल्ली। भारत समेत पूरी दुनिया में बड़ी संख्या में डीजल से चलने वाली कारों का इस्तेमाल किया जाएगा। पेट्रोल से चलने वाली गाड़ियों की तरह ही डीजल वाली कारों की देखरेख भी करनी पड़ती है।

ये खबर भी पढ़ें : प्रयागराज में अदाणी परिवार की सास-बहू ने महा प्रसाद रसोई में की सेवा
अगर सही से इन्हें मेंटेन नहीं किया जाए तो आगे चलकर कार मालिक को बाद में बड़े नुकसान का सामना कर पड़ सकता है। जिसे देखते हुए हम यहां पर ऐसे तीन जरूरी बातों के बारे में बता रहे हैं, जिसका आपको खास ध्यान रखना चाहिए। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।
ये खबर भी पढ़ें : यामाहा RX100 जिसे 2025 के लिए किया रीबिल्ड
1. टैंक में फ्यूल कम न रखें
किसी भी कार का सबसे अहम पार्ट इंजन होता है। डीजल इंजन कॉम्पोनेंट्स के लिए एक तरह से लुब्रिकेंट का काम करता है। अगर कार में फ्यूल कम हो जाएगा तो, फ्यूल पंप कंबशन चेंबर में हवा का दबाव ज्यादा हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : Ranji Trophy में Rohit Sharma और Yashasvi Jaiswal की जोड़ी ने रचा इतिहास
इसकी वजह से इंजन के इंटरनल पार्ट्स को काफी नुकसान हो सकता है। इसके साथ ही कम फ्यूल में कार को चलाने में फ्यूल पंप पर ज्यादा दबाव पड़ सकता है। इसलिए हमेशा अपनी कार में पर्याप्त मात्रा में डीजल रखें, इससे फ्यूल पंप सही से काम करेगा और गाड़ी अच्छा परफॉर्मेंस देगी।
ये खबर भी पढ़ें : महिलाओं के ऑफिस वियर के लिए स्मार्ट विकल्प।
2. कार स्टार्ट करते ही न चलाएं
अगर आपकी रात भर बंद पड़ी हुई और जब आप उसे दिन में पहली बार स्टार्ट कर रहे हैं तो उसे तुरंत रन करने आपको बचना चाहिए। डीजन इंजन के साथ आपको ऐसा करने पर बड़े नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल
इंजन को स्टार्ट करने के बाद उसको कुछ देर तक गर्म होने के लिए छोड़ देना चाहिए, कम से कम 40 सेकंड तक। ऐसा करने पर आपका इंजन (Diesel engine maintenance) बेहतर तरीके से काम करेगा और लंबे समय तक बेहतर परफॉर्मेंस देने के साथ ही अच्छी माइलेज भी देगा।
ये खबर भी पढ़ें : 2025 होंडा एक्टिवा भारत में 80,950 रुपये में लॉन्च
3. RPM का रखें ख्याल
भले ही डीजल कार ज्यादा पावर और टॉर्क के साथ आती है, लेकिन फिर भी इन्हें तेज गति से चलाने से बचना चाहिए। डीजल कार को ज्यादा RPM (RPM management) पर चलाने पर इंजन पर काफी लोड पड़ता है, जिसका असर इंजन और ट्रांसमिशन दोनों पर बुरा असर पड़ता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो कार के इंजन की लाइफ पर असर पड़ने के साथ ही परफॉर्मेंश भी खराब हो सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: पांचवीं -आठवीं परीक्षा की समय सारिणी जारी, देखें पूरा शेड्यूल