
साउथ की फिल्मों में नजर आएंगे Anil Kapoor, इस सुपरस्टार के साथ शेयर करेंगे स्क्रिन
बॉलीवुड एक्टर अनिल कपूर (Anil Kapoor) 69 साल के होने के बाद भी काफी यंग दिखते हैं. बॉलीवुड में अपना कमाल दिखाने के बाद अब वो जल्द ही साउथ की एक फिल्म में नजर आने वाले हैं. साउथ की इस फिल्म में उनका साथ साउथ एक्टर जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) नजर आएंगे. इसकी जानकारी खुद अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने दिया है.
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर साझा की स्टोरी
बता दें कि अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने अपने इंस्टाग्राम की स्टोरी पर ये कंफर्म किया कि वो जूनियर एनटीआर (Jr. NTR) की प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ड्रैगन’ (Dragon) में नजर आएंगे. एक्टर ने अपनी स्टोरी पर आईएमडीबी की फोटो शेयर किया है. फोटो में ड्रैगन की स्टारकास्ट में जूनियर एनटीआर और फिल्म की बाकी कास्ट के साथ अनिल कपूर का नाम भी शामिल है.

अपने इस पोस्ट को शेयर करते हुए अनिल कपूर (Anil Kapoor) ने कैप्शन में लिखा, ‘एक आ चुकी है और बाकी दो लाइन में हैं.’ इससे पता चलता है कि आने वाले दिनों में अनिल कपूर दो तेलुगु या साउथ की फिल्मों में नजर आ सकते हैं. हो सकता है कि साल 2026 में उनकी दो और फिल्मों की घोषणा होनी हो.
निर्देशक प्रशांत नील द्वारा निर्देशित फिल्म ‘ड्रैगन’ (Dragon) में जूनियर एनटीआर प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे. उनके साथ रुक्मिणी वसंत और टोविनो थॉमस भी इस फिल्म में प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे.

