Join us?

टेक-ऑटोमोबाइल

Apple ने पावरफुल M4 चिप के साथ लॉन्च किया iMac

नई दिल्ली। Apple ने दीवाली ठीक पहले अपना नया डेस्कटॉप कंप्यूटर iMac लॉन्च कर दिया है। इसे कंपनी ने अपने पावरफुल M4 चिपसेट के साथ पेश किया है। इसके साथ ही लेटेस्ट iMac में एपल ने नैनो टेक्चर डिस्प्ले दिया है। नए आईमैक को बॉयर्स अलग-अलग कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे। यहां हम आपको एपल के लेटेस्ट iMac के फीचर्स, स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में डिटेल में जानकारी दे रहे हैं।

ये खबर भी पढ़ें : दिल दहला देने वाली परंपरा: शव की राख से बना सूप पीते हैं इस जगह के लोग

लेटेस्ट 24-इंच iMac की खूबियां

  • इसका बेस वेरिएंट को 16GB की रैम के साथ पेश किया गया है।
  • हायर वेरिएंट में यूजर्स के पास 32GB तक का ऑप्शन मिलेगा।
  • नए आईमैक को नैनो-टेक्चर ग्लास ऑप्शन के साथ लॉन्च किया है।
  • इसके साथ ही नए iMac में यूजर्स को चार Thunderbolt 4 पोर्ट मिलेंगे।
  • वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : करवा चौथ पर Katrina Kaif की फोटो फंस कर रहे वायरल – Pratidin Rajdhani

Apple का लेटेस्ट iMac कंपनी के पावरफुल M4 चिप और Apple Intelligence फीचर्स के साथ शानदार अल्ट्रा-थिन डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है। M1 चिप वाले आईमैक से तुलना करे तो M4 चिप के साथ नए iMac की डेली प्रोडक्टिविटी 1.7x फास्ट हुई है। इसके साथ ही फोटो-वीडियो एडिटिंग, और गेमिंग 2.1x फास्ट हुई है। इसके साथ ही एपल इंटेलिजेंस फीचर्स के साथ आता है। नए iMac को कंपनी ने कई कलर ऑप्शन में लॉन्च किया है।

ये खबर भी पढ़ें : टेलिकॉम कंपनी जियो ने ग्राहकों केलिए एक जबरदस्त प्लान – Pratidin Rajdhani

एपल के लेटेस्ट आईमैक में 24-इंच के 4.5K Retina डिस्प्ले दिया गया है, जिसमें नया नैनो-टेक्चर ग्लास का ऑप्शन मिलता है। iMac के कैमरा को भी अपग्रेड करके 12MP का सेंटर स्टेज कैमरा दिया गया है जो डेस्क व्यू के साथ आता है। नए iMac में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 6E और Bluetooth 5.3 का सपोर्ट मिलता है।

ये खबर भी पढ़ें : देर रात केमिकल गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान

नए iMac को दो कॉन्फीग्रेशन के साथ लॉन्च किया गया है। पहला 16GB रैम के साथ आता है, जिसमें 8-कोर सीपीयू और 8-कोर जीपीयू के साथ 256 जीबी स्टोरेज मिलती है। इसके साथ ही इसमें दो Thunderbolt 4 पोर्ट मिलते हैं। इसका हायर वेरिएंट 10-कोर सीपीयू और 10-कोर जीपूयी के साथ 32 जीबी की रैम के साथ 2TB तक स्टोरेज ऑप्शन के साथ आता है। इसमें दो के बजाय चार Thunderbolt 4 पोर्ट मिलते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : कई ऐसे तरीके हैं जिनके जरिये आप वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेज सकते हैं

M4 चिप की परफॉर्मेंस
एपल के लेटेस्ट चिप M4 के परफॉर्मेंस की बात करें तो M1 चिप के मुकाबले, माइक्रोसॉफ्ट एक्सल जैसे ऐप्स रन करने में इसकी परफॉर्मेंस 1.7 गुना फास्ट है। वहीं सफारी वेब ब्राउजिंग के दौरान इसकी परफॉर्मेंस 1.5 गुना फास्ट है। इसके साथ ही गेमिंग के दौरान फ्रेम रेट 2 गुना ज्यादा है। एडोबी फोटोशॉट और प्रीमियर प्रो में फोटो वीडियो एडिटिंग परफॉर्मेंस 2.1 गुना फास्ट है। वहीं, अगर इंटेल कोर 7 प्रोसेसर से तुलना करें तो एपल के नए चिपसेट की परफॉर्मेंस 4.5x फास्ट है।

ये खबर भी पढ़ें : ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको मसूरी में जरूर विजिट करना – Pratidin Rajdhani

Apple iMac की कीमत
नए iMac की भारत में कीमत 1,34,900 रुपये से शुरू होती है। एजुकेशन ऑफर के साथ इसे 124900 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है। यह कीमत इसके 8 कोर-सीपीयू वाले मॉडल की है। वहीं 10-कोर सीपीयू वाले मॉडल की बात करें तो उसकी कीमत 154900 रुपये से शुरू होती है। इन्हें ग्रीन, यल्लो, ऑरेंज, पिंक, पर्पल और ब्लू कलक के साथ सिल्वर कलर में खरीदा जा सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : ऐसी जगहें हैं जिन्हें आपको मसूरी में जरूर विजिट करना – Pratidin Rajdhani

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button