
मुख्यमंत्री जनदर्शन में आवेदन, निगम जोन 5 के अमले सहित खोखो तालाब पार में गाजे -बाजे सहित 200 पौधे रोपित कर बिखेरी हरियाली
मुख्यमंत्री जनदर्शन में आवेदन, निगम जोन 5 के अमले सहित खोखो तालाब पार में गाजे -बाजे सहित 200 पौधे रोपित कर बिखेरी हरियाली
रायपुर -साप्ताहिक मुख्यमंत्री जनदर्शन के प्रथम आयोजन में किये गए आवेदन के अनुसार वृंदावन विहार के रहवासियों द्वारा खो खो तालाब पार में वृक्षारोपण किये जाने एवं लगाए गए पौधोँ की सुरक्षा हेतु आवश्यक बैरिकेटिंग किये जाने का अनुरोध किया गया, इस आवेदन को तत्काल संज्ञान में लेकर रायपुर जिला कलेक्टर गौरव कुमार सिंह द्वारा दिये गए आदेशानुसार और रायपुर नगर पालिक निगम के आयुक्त अबिनाश मिश्रा के निर्देशानुसार खोखो तालाब पार में लगभग 200 पौधोँ का रोपण गाजे- बाजे के साथ वृंदावन विहार के समस्त रहवासी गणमान्य नागरिकों की सक्रिय सहभागिता से सम्बंधित नगर पालिक निगम जोन 5 जोन कमिश्नर विमल शर्मा के नेतृत्व एवं जोन -5 कार्यपालन अभियंता, सहायक अभियंता, उप अभियंता,राजस्व निरीक्षक, सहायक राजस्व निरीक्षक और जोन के समस्त कर्मचारियों की उपस्थिति में किया गया. सभी रहवासियों ने लगाए गए हर पौधे की देखभाल अपनी संतान की भांति करने का सामूहिक संकल्प समाज हित में पर्यावरण संरक्षण की दृष्टि से लिया.
