प्रधानमंत्री मोदी से मिले विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, छत्तीसगढ़ आगमन का दिया न्योता
विधानसभा अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री को भेंट किया माता बम्लेश्वरी का छायाचित्र
रायपुर । नई दिल्ली प्रवास के दौरान छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आत्मीय मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री मोदी को आदिशक्ति मां बम्लेश्वरी जी का छायाचित्र भेंट किया जिस पर प्रधानमंत्री ने आभार जयाया है। इसके साथ ही डॉ. रमन सिंह ने प्रधानमंत्री को छत्तीसगढ़ प्रदेश के रजत जयंती वर्ष में प्रदेश की जानकारी साझा करते हुए प्रदेश के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व पर प्रकाश डाला। साथ ही विस अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह जी ने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को छत्तीसगढ़ आगमन का सादर आमंत्रण दिया है।
प्रधानमंत्री से चर्चा के दौरान राज्य के विकास, जनहित योजनाओं और प्रदेश के समग्र उत्थान से जुड़े विभिन्न विषयों पर सकारात्मक संवाद हुआ। डॉ. रमन सिंह जी ने इस मुलाकात को प्रदेश के लिए हितकारी बताते हुए प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन को छत्तीसगढ़ के विकास के लिए नई ऊर्जा और दिशा प्रदान करने वाला बताया।
दिल्ली प्रवास के दौरान माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी से आत्मीय भेंट कर उन्हें डोंगरगढ़ की मां बम्लेश्वरी जी का छायाचित्र भेंट किया।
इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री जी के साथ छत्तीसगढ़ स्थापना के रजत जयंती वर्ष की जानकारी साझा कर उन्हें छत्तीसगढ़ आगमन का सादर आमंत्रण… pic.twitter.com/bZrHXuVIEb
— Dr Raman Singh (@drramansingh) January 19, 2025