छत्तीसगढ़
Trending

आकर्षक लाइटिंग से राजधानी के मुख्य मार्गो में बिखरी खूबसूरत छटा

 रायपुर। रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड और छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी द्वारा राजधानी शहर रायपुर के अनेक विभिन्न प्रमुख मार्गो को अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य कर एवं आकर्षक लाइटिंग करते हुए संवारने का कार्य तेज गति से निरंतर प्रगति पर है।

ये खबर भी पढ़ें : नशे में लड़खड़ाकर धड़ाम से गिरीं मौनी रॉय,वीडियो हुआ वायरल

ये खबर भी पढ़ें : हेल्दी रहने के लिए WHO ने कुछ टिप्स शेयर किए

रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के माध्यम से मालवीय रोड, सदर बाजार रोड, पुरानी बस्ती मार्ग, जयस्तम्भ चौक, फाफाडीह चौक, छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत पावर कंपनी द्वारा सिटी कोतवाली चौक से बूढ़ापारा बिजली ऑफिस होकर बूढ़ातालाब स्वामी विवेकानंद सरोवर गंगाराम शर्मा मार्ग होकर ऐतिहासिक बूढ़ेश्वर मन्दिर तक, लाखेनगर चौक से आगे मुख्य मार्ग में और जीई मार्ग में आमापारा चौक से राजकुमार कॉलेज के सामने मार्ग से होकर आमानाका चौक तक के विभिन्न प्रमुख मार्गो में अंडर ग्राउंड कैबलिंग का कार्य करवाकर एवं आकर्षक लाइटिंग करवाकर प्रमुख मार्गो को राजधानी शहर स्मार्ट सिटी के अनुरूप सजाने और संवारने का कार्य किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें : दिन का एक गाजर खाएं और देखें कमाल के फ़ायदे – Pratidin Rajdhani

इससे प्रमुख मार्गो की सुन्दरता निखर गयी है एवं वे खूबसूरत छटा बिखेर रहे हैँ. राजधानी शहर में नागरिकों को सुन्दर मार्ग सौंदर्यीकरण की जनसुविधा प्रदेश के मुख्यमंत्री  विष्णु देव साय के आदेशानुसार एवं उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग  अरुण साव एवं प्रभारी मन्त्री रायपुर जिला  केदार कश्यप के निर्देशानुसार नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग की मंशानुरूप रायपुर जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में तेज गति के साथ छग विद्युत पावर कंपनी के साथ सकारात्मक समन्वय से उपलब्ध करवाई जा रही है।

ये खबर भी पढ़ें : स्क्विड गेम 2 का आ गया है नया सीज़न! क्या है नया इस बार – Pratidin Rajdhani

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
कटरीना कैफ का शादी और फेस्टिव सीजन के लिए एकदम परफेक्ट Samsung Galaxy का दमदार फीचर्स और शानदार कीमत पर लॉन्च, जाने कौन सा फ़ोन एक बार चार्ज, लंबी राइड — जानें BGauss की खासियत इस मदर्स डे, मां को पहनाइए बनारसी शान