टेक-ऑटोमोबाइल
Trending

बजाज गोगो पी 7012 ने की शानदार शुरूआ , अप्रैल माह में बजाज ऑटो को ई-ऑटो सेगमेन्ट में पहुंचाया पहले स्थान पर

पुणे । दुनिया की जानी-मानी दोपहिया एवं तिपहिया कंपनी बजाज ऑटो लिमिटेड अप्रैल 2025 में भारत के इलेक्ट्रिक कमर्शियल व्हीकल स्पेस में नंबर 1 पर आ गई है। कंपनी के नए लॉन्च किए गए इलेक्ट्रिक थ्री व्हीलर बजाज गोगो, ई-ऑटो एवं इलेक्ट्रिक 3 व्हीलर्स की ई कार्गो रेंज को मिली शानदार रिस्पॉन्स के चलते कंपनी ने यह उपलब्धि हासिल की है।

5506 युनिट्स की बिक्री के साथ बजाज ऑटो अग्रणी स्थान पर गई है, वाहन पोर्टल के मुताबिक इलेक्ट्रिक
थ्री-व्हीलर (एल5) में कंपनी का 36 फीसदी मार्केट शेयर दर्ज किया गया है।

ब्जाज ऑटो वित्तीय वर्ष 25 में 74 फीसदी शेयर के साथ आईसीई थ्री-व्हीलर कैटेगरी (एल5) में मार्केट लीडर रही है। कंपनी के व्यापक नेटवर्क एवं भरोसेमंद प्रोडक्ट्स के चलते ऑपरेटर्स को अच्छा मुनाफ़ा मिलता है, यही कारण है कि बजाज ऑटो के थ्री-व्हीलर्स दशकों से पसंदीदा विकल्प बने हुए हैं। बजाज ऑटो ने तकरीबन दो साल पहले इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर सेगमेन्ट में प्रवेश किया था, जब मार्केट में पहले से कुछ O.E.M. मौजूद थे। बजाज ऑटो ने एक बार फिर से रिकॉर्ड अवधि में अग्रणी पॉज़िशन हासिल की है।

इस सफलता में बजाज गोगो पी 7012 का सबसे ज़्यादा योगदान रहा हे, जो विशेष् उद्देश्य के साथ डिज़ाइन किया गया पैसेंजर इलेक्ट्रिक थ्री-व्हीलर है। शहर की राईड हो या लंबी दूरी की यात्रा, बजाज गोगो सेगमेन्ट में सर्वश्रेष्ठ 251 किलोमीटर की रेंज देता है। इसके अलावा टू-स्पीड ऑटोमेटेड ट्रांसमिशन, फुल-मैटल बॉडी, यात्री के लिए अतिरिक्त स्पेस तथा ऑटो हाज़ार्ड, एंटी-रोल डिटेक्शन, हिल होल्ड असिस्ट जैसे फीचर्स ड्राइवर की कमाई की क्षमता बढ़ाते हैं, उसे आरादायक और आत्मविश्वास से भरपूर अनुभव प्रदान करते हैं साथ ही बैटरी पर 5 साल की वारंटी और प्रीमियम टेकपैक के विकल्प, रिमोट इम्मोबिलाइज़ेशन एवं रिवर्स असिस्ट जैसे फीचर्स बजाज गोगो को न सिर्फ भरोसेमंद बल्कि स्मार्ट, प्रभावी और टिकाऊ भी बनाते हैं।

इस अवसर पर श्री समरदीप सुबंध, प्रेज़ीडेन्ट- इंटरासिटी बिज़नेस युनिट, बजाज ऑटो लिमिटेड ने कहा, ‘‘लॉन्च के दो महीनों के भीतर बजाज गोगो ने ईवी कमर्शियल स्पेस में हमारे मार्केट शेयर को 36 फीसदी तक तथा पैसेंजर सेगमेन्ट में उद्योग जगत में अग्रणी 39 फीसदी के आंकड़े पर पहुंचा दिया है। यह उपलब्धि बजाज गोगो के बेजोड़ फीचर्स तथा पिछले सालों के दौरान बजाजा ऑटो द्वारा निर्मित भरोसे एवं विश्वसनीयता की पुष्टि करती है।“

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Amazon पर 70% तक छूट, 2000 में स्टाइलिश घड़ियां Amazon पर 70% तक छूट में बेस्ट लिनन कुर्ता सेट Myntra पर ब्रांडेड स्पोर्ट्स शूज़ पर 90% तक छूट, स्टाइलिश फुटवियर बंद हो गया पुराना नंबर? ऐसे करें Aadhaar में नया मोबाइल नंबर अपडेट