बजाज पल्सर की नई बाइक को कल किया जाएगा लॉन्च
नई दिल्ली। दो पहिया वाहन निर्माता बजाज की ओर से भारतीय बाजार में कई बाइक्स को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से कल एक और नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। इसे किस सेगमेंट में लाया जाएगा। किस तरह के फीचर्स और इंजन को इसमें दिया जा सकता है। किस कीमत पर इसे लाया जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
ये खबर भी पढ़ें : सिंधी काउंसिल ऑफ इंडिया युवा विंग छत्तीसगढ़ इकाई की नई कार्यकारिणी का ऐलान
आएगी नई बाइक
बजाज ऑटो की ओर से भारतीय बाजार में कल नई बाइक को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से इसे 125 सीसी सेगमेंट में लाया जाएगा। जिसमें कई फीचर्स को दिया जाएगा। साथ ही इस सेगमेंट में इसके इंजन को ज्यादा पावर के साथ लाया जाएगा।
कितना दमदार इंजन
अभी सिर्फ बाइक के लॉन्च की जानकारी कंपनी की ओर से दी गई है। यह साफ नहीं किया गया है कि किस सेगमेंट में इसे लाया जाएगा। लेकिन उम्मीद के मुताबिक 125 सीसी सेगमेंट में Pulsar N125 को लाया जाएगा। इसमें बजाज की ओर से अपने 125 सीसी इंजन को दिया जाएगा। लेकिन इसे ज्यादा पावर के लिए अलग तरह से ट्यून किया गया जाएगा। इसके साथ 5स्पीड गियरबॉक्स को दिया जाएगा। बाइक में 125 सीसी इंजन से 11.8 पीएस की पावर और 10.8 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिल सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : एयर इंडिया के विमान को बम से उड़ाने की धमकी, फ्लाइट को दिल्ली में कराया लैंड
कैसे होंगे फीचर्स
बाइक को नेकेड के तौर पर लाया जाएगा। जिसमें अन्य N सीरीज पल्सर की तरह लुक्स को रखा जाएगा। बाइक में एलईडी हेडलाइट के साथ ही टेलीस्कोपिक फ्रंट फॉर्क दिए जा सकते हैं। साथ ही रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन को दिया जाएगा। दोनों पहियों पर ज्यादा सुरक्षा के लिए डिस्क ब्रेक दिए जाएंगे। स्पोर्टी डिजाइन के साथ आने वाली इस बाइक में स्प्लिट सीट्स को दिया जाएगा। बाइक में डिजिटल स्पीडोमीटर के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, सिंगल चैनल एबीएस, 17 इंच अलॉय व्हील्स जैसे फीचर्स को दिया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : हाईवे पर गाड़ी बंद होने पर मदद कैसे लें , नोट करें हाईवे का हेल्पलाइन नंबर
कितनी होगी कीमत
बजाज की ओर से बाइक के लॉन्च के बाद ही कीमत की सही जानकारी मिल पाएगी। लेकिन उम्मीद की जा रही है कि इसे कंपनी की ओर से एक लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत के आस-पास लॉन्च किया जा सकता है।
ये खबर भी पढ़ें : कहीं खतरे में तो नहीं आपका जीमेल अकाउंट,ठगी करने के लिए AI की मदद ले रहे स्कैमर्स
किनसे होगा मुकाबला
बजाज अपनी इस बाइक को ज्यादा पावर के साथ 125 सीसी सेगमेंट में लाएगी। ऐसे में इसका मुकाबला Honda Shine 125, Hero Xtreme 125, TVS Raider 125 जैसी बाइक्स के साथ होगा।
ये खबर भी पढ़ें : नवरात्रि व्रत के दौरान इन बातों का ध्यान रखें – Pratidin Rajdhani