
Bank Holiday: मार्च में इतने दिन नहीं खुलेंगे बैंक
नई दिल्ली । होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक तीन दिन तक बंद रहने वाले हैं। वहीं इस महीने कई दिनों तक बैंक बंद रहेंगे। अगर होली के छुट्टियों के बीच आपको बैंक से जुड़ा कोई काम है, तो इसे आप मोबाइल या ऑनलाइन बैंकिंग के जरिए पूरा किया जा सकता हैं।
Bank Holiday: मार्च में इतने दिन रहेगी बैंकों में छुट्टी
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक इस महीने देश के तमाम बैंक 14 दिनों तक बंद रहने वाले हैं। इन 14 दिनों में रविवार और शनिवार की छुट्टियों को शामिल किया गया है। नीचे दिए गए लिस्ट से आप बैंकों में होने वाली छुट्टियों के बारे में आसानी से समझ सकते हैं।
16 मार्च- रविवार के कारण इस दिन सभी राज्यों के बैंक बंद रहेंगे।
22 मार्च- चौथा शनिवार की वजह से इस दिन भी सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
23 मार्च- रविवार के कारण सभी बैंक बंद रहने वाले हैं।
27 मार्च- इस दिन जम्मू-कश्मीर में शब-ए-कद्र के कारण बैंकों में छुट्टी रहेगी।
28 मार्च- इस दिन जम्मू कश्मीर में जुम्मा-तुल-विदा मनाया जा रहा है। इसलिए
यहां के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक क्लोज रहने वाले हैं।
30 मार्च- इस दिन रविवार के कारण सभी बैंक क्लोज रहेंगे।
31 मार्च- ईद-उल फितर के कारण लगभग सभी राज्यों के बैंक बंद रहने वाले हैं।
हालांकि हिमाचल प्रदेश के सभी प्राइवेट और सरकारी बैंक खुले रहेंगे।
इसके अलावा होली के दिन भी कल 13 मार्च को कई राज्यों के बैंक बंद रहें। आरबीआई की लिस्ट के मुताबिक 13, 14 और 15 मार्च को होली के कारण अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद रहने वाले हैं।

होली के दिन ऐसे निपटाएं बैंक से जुड़ा काम
अगर आपके राज्य में होली के कारण बैंक क्लोज है, तो भी आप बैंक से संबंधित कई काम निपटा सकते हैं। होली की वजह से आप कैश डिपॉजिट, चेक क्लियरेंस, बैंक में नया खाता खोलना, बैंक के जरिए किसी सरकारी स्कीम में जुड़ना इत्यादि काम नहीं कर पाएंगे.
इसके अलावा आप यूपीआई के जरिए पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। वहीं कैश निकालने के लिए अपने घर के पास स्थित किसी एटीएम सर्विस का इस्तेमाल कर सकते हैं।
यूपीआई के जरिए एक दिन में 20 ट्रांजेक्शन ही किया जा सकता है। इसके अलावा एक लाख रुपये तक ही ट्रांसफर करने की लिमिट रखी गई है।