
जालंधर में यूट्यूबर के घर पर ग्रेनेड से हमला
जालंधर। जालंधर के रायपुर रसूलपुर में रहने वाले एक यूट्यूबर के घर पर किसी ने ग्रेनैड से हमला किया। जिस घर पर हमला किया गया, वह हिंदू विचारधारा वाले बताए जा रहे हैं। जिन पर मुस्लिम समुदाय के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने का आरोप लगा है। इस मामले में पाकिस्तानी डॉन शहजाद भट्टी ने एक वीडियो जारी की है।
वीडियों में बताया क्यों किया हमला
वीडियो में उसने कहा है कि पंजाब के जालंधर में जो हमला हुआ है, वह ग्रेनेड हमला मैंने करवाया है। हमला इसलिए किया गया है क्योंकि मेरे इस्लाम, खाना काबा को गालियां निकलता था। यह लोग समझ रहे थे कि हम इनकी हरकत को भूल गए हैं।
वीडियो में दावा किया गया कि अगर वह आदमी बच गया तो दोबारा हमला किया जाएगा। वीडियो में यह भी कहा कि मेरे भाई जीशान उर्फ जैसी पुरेवाल (जो बाबा सिद्दीकी मर्डर का मास्टरमाइंड है) और खालिस्तानी आतंकी हैप्पी पसिया का भी धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने मेरी इस काम में मदद की।
‘मैं इतनी तबाही करूंगा कि…’

हमले में एक नहीं बल्कि पांच व्यक्तियों के होने का दावा किया गया है। वीडियो में भट्टी ने कहा कि अगर आप लोग चाहते हैं कि ऐसा खून खराब ना हो तो सभी को गिरफ्तार कर लो वरना कार्रवाई ऐसे ही जारी रहेगी। वीडियो में कहा कि मेरे पास कुछ ऐसी तस्वीरें हैं और नाम हैं, वह मैं सब देने को तैयार हूं। अगर इन पर कोई कार्रवाई नहीं होती तो मैं इतनी तबाही करूंगा कि इन सभी की सात नस्ल याद रखेंगी कि किसी से दुश्मनी मोल ली थी।
सबका हिसाब किताब है- भट्टी
भट्टी ने कहा कि अभी मैं शायद आपको खबरें पता ना चले, मगर मैं वीडियो दिखाऊंगा इसका, अगर कोई दोबारा मेरे धर्म के बारे में बोलेगा तो मैं ऐसा हाल करूंगा और मुझे कोई रोक नहीं सकता। इसलिए समय रहते उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाए।
इस्लाम के खिलाफ बोलने वाला कोई एक व्यक्ति नहीं था बल्कि और भी व्यक्ति भी हैं। सबका हिसाब किताब है। उनको सजा मिलकर रहेगी। तुम लोगों ने इस्लाम को ऐसे ही समझा हुआ है। मगर ऐसा नहीं होगा। जिसको मेरा जो करना है वह कर ले।