Bank Holiday: तीन दिन बंद रहेंगे ये बैंक , आइए जानते है
नई दिल्ली। 26 अगस्त 2024 (सोमवार) को कृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार धूमधाम से मनाया जाएगा। इस दिन कई राज्यों में ऑफिस और स्कूलों की छुट्टी रहेगी। कई शहरों में कृष्ण जन्माष्टमी की वजह से बैंक लगातार तीन दिन बंद हैं।
दरअसल, 24 अगस्त को चौथे शनिवार और 25 अगस्त को रविवार की वजह से पूरे देश के बैंक बंद रहेंगे। वहीं, सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर कई शहर के बैंक बंद रहेंगे। अगर आप भी सोमवार को बैंक जाने का सोच रहे हैं तो आपको एक बार बैंक हॉलिडे लिस्ट (Bank Holiday List) चेक कर लेना चाहिए। बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा बैंक हॉलिडे लिस्ट जारी किया जाता है।
सोमवार को बंद हैं इन शहरों के बैंक
26 अगस्त (सोमवार) को गुजरात, उड़ीसा, चंडीगढ़, तमिलनाडु, उत्तराखंड, सिक्किम, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान, जम्मू, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड, मेघालय, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि त्रिपुरा, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश, केरल, नागालैंड, नई दिल्ली और गोवा के बैंक खुले रहेंगे।
भारतीय बैंकों का साप्ताहिक अवकाश
भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार देश के सभी बैंक हर रविवार को बंद रहते हैं। इसके अलावा महीने के चौथे और दूसरे शनिवार को भी बैंक बंद रहते हैं। इसका मतलब है कि हर वीकेंड पर बैंक बंद नहीं रहता है।
चालू रहती है ये सर्विस
बैंक बंद रहने के बावजूद कस्टमर के लिए कई सर्विस ओपन रहती है। जी हां, बैंक हॉलिडे वाले दिन ग्राहक आसानी से नेट बैंकिंग और ऑनलाइन बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा बैंक हॉलिडे वाले दिन एटीएम सर्विस भी चालू रहती है।