रायपुर। हरिद्वार में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों एवं उत्तराधिकारियों का 14 एवं 15 सितंबर को विशाल सम्मेलन का आयोजन होने जा रहा है ।जिसमें छत्तीसगढ़ से विशिष्ट अतिथि के रूप मे माननीय मुख्यमंत्री विष्णु देव साय एवं 27 स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी शामिल हो रहे हैं। इस सम्मेलन के पूर्व रायपुर में रविवार को शहीद स्मारक भवन से जयस्तंभ चौक तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सम्मान में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी उत्तराधिकारी शामिल हुए।