छत्तीसगढ़
Trending

रायपुर में अतिक्रमण पर बड़ी कार्रवाई: शीतला तालाब पार और रेलवे स्टेशन मार्ग से हटाए गए अवैध कब्जे, कबाड़ दुकान सील

रायपुर – रायपुर जिला कलेक्टर डॉक्टर गौरव कुमार सिंह के आदेशानुसार और नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त  विश्वदीप और जिला वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर लाल उम्मेद सिंह के निर्देशानुसार एवं नगर निगम अपर आयुक्त  पंकज के. शर्मा, उपायुक्त डॉ. अंजलि शर्मा, नगर निवेशक  आभाष मिश्रा, सभी जोन कमिश्नरों, कार्यपालन अभियंताओं के मार्गनिर्देशन में टीम प्रहरी द्वारा नगर निगम क्षेत्र के अंतर्गत सभी जोनों के नगर निवेश विभाग के अधिकारियों की उपस्थिति में राजधानी शहर रायपुर नगर निगम क्षेत्र में जनहित में जनसुविधा हेतु मुख्य मार्गों एवं बाजार क्षेत्रो में अभियान चलाकर यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में अतिक्रमण एवं अवैध कब्जे हटाकर सडक यातायात सुगम और सुव्यवस्थित बनाने कार्यवाही नियमित रूप से प्रतिदिन निरंतरता से जारी है।

इस क्रम में आज टीम प्रहरी के अभियान के अंतर्गत नगर निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता की टीम द्वारा जोनो के साथ मिलकर मार्गो को अतिक्रमण मुक्त बनाने जनहित में जनसुविधा हेतु यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में कार्यवाही अभियानपूर्वक लगातार जारी रखी गयी। जोन 2 अंतर्गत रेल्वे स्टेशन मार्ग को अवैध कब्जे हटाकर जनहित में जन सुविधा हेतु सुगम यातायात देने कब्जा मुक्त किया गया. जोन 9 ने वार्ड 10 क्षेत्र में सड़क पर कब्जा जमाकर लगायी गयी कबाड़ दुकान तत्काल सीलबंद करने की कार्यवाही की, वहीं म
नगर निगम जोन 7 नगर निवेश विभाग द्वारा निगम मुख्यालय नगर निवेश उड़न दस्ता और यातायात पुलिस बल की उपस्थिति में शीतला तालाब पार में अभियान चलाकर तालाब के पार को अवैध कब्जों से मुक्त किया. नगर निवेश विभाग निगम मुख्यालय भवन के नगर निवेश उड़न दस्ता ने जयस्तम्भ चौक से साइंस कॉलेज के सामने तक जीई मार्ग में अवैध बैनर और पोस्टर हटाए गए.

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
दुबले-पतले लड़कों के लिए बेस्ट स्टाइल टिप्स, अब हर लुक में लगेंगे हैंडसम और फिट हर गली, हर चाय की दुकान पर अब मिलेगा सस्ता Wi-Fi, TRAI का बड़ा फैसला हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए जहर हैं ये फूड्स पैरों की शोभा बढ़ाएं इन शानदार मेहंदी डिज़ाइनों से