RADA
मनोरंजन
Trending

Bigg Boss 18: चाहत पांडे बाहर होने से उनके कई फैंस निराश

Bigg Boss 18: सलमान खान के चर्चित शो ‘बिग बॉस 18’ में अपनी यात्रा के दौरान काफी सुर्खियों में रहने वाली चाहत पांडे अब शो से बाहर हो चुकी हैं, लेकिन उनकी चर्चा अभी भी बनी हुई है। चाहत के बाहर होने से उनके कई फैंस निराश हुए हैं, क्योंकि उन्हें लगता था कि वह फिनाले में जगह पाने के पूरे हकदार थीं। चाहत ने कहा, “कई लोग मुझसे कहते थे कि मैं फिनाले में जरूर पहुंचती, लेकिन मुझे नहीं पता कि यह मेरी किस्मत थी या फिर किसी और की मदद से फिनाले तक पहुंचने का कोई तरीका था। कुछ प्रतियोगी अपनी मेहनत और फैंस के समर्थन से आगे बढ़े, लेकिन मुझे गर्व है कि मैंने अकेले खेला और 14 हफ्तों तक शो में टिके रही।”

चाहत ने ‘बिग बॉस 18’ में अपनी साथी प्रतियोगी ईशा सिंह को लेकर भी अपनी राय रखी। उन्होंने कहा, “अगर अविनाश नहीं होते, तो ईशा का शो में कोई महत्व नहीं होता। वह पूरी तरह से अविनाश के समर्थन पर निर्भर थीं।”

‘बिग बॉस 18’ में चाहत को कई बार अपनी साथी प्रतियोगियों ईशा सिंह, अविनाश मिश्रा और एलिस कौशिक से निजी हमलों का सामना करना पड़ा। हालांकि शो के दौरान इन मुद्दों पर ज्यादा चर्चा नहीं हुई। चाहत ने कहा, “उन्हें ऐसा लगता था कि क्योंकि उन्हें कुछ नहीं बताया गया था, इसलिए वो कुछ भी कह सकते थे। मुझे लगता है कि उन्हें बीच में ही रोक दिया जाना चाहिए था, लेकिन यह फैसला अंत में निर्माताओं का था।” चाहत पांडे का ‘बिग बॉस 18’ में सफर अब भी दर्शकों और उनके फैंस के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पुलवामा हमला – भारत का ‘ब्लैक डे’ और बालाकोट एयरस्ट्राइक सुपरफूड्स का जादू, बच्चों का स्वास्थ्य बेहतरीन और विकास भरपूर आस्था का महासागर, श्रद्धा का संगम – महाकुंभ में पावन स्नान Mrs: एक कहानी जो दिल छूएगी, सोच बदलेगी