अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
अशांति फैलाने वाले बदमाशों पर बिलासपुर पुलिस का प्रहार
बिलासपुर।प्रार्थी सूर्यकांत केवट निवासी पचरीघाट कोतवाली ने 11.06.2024 के रात्रि करीब 1 बजे रिपोर्ट दर्ज कराया कि इसका लड़का राहुल केंवट अमरैया चौक चिगराजपारा ब्यूटीपार्लर के काम से गया था जहां रात्रि करीब 12 बजे रेहान कुरैशी, अली वारिस कुरैशी, शेरू खान ब्यूटी पार्लर के सामने आये और क्यों आया है कहते हुये गाली गलौच विवाद करते हुये हत्या करने नियत से चाकू तथा लकड़ी के बत्ता से वार कर प्राणघातक चोंट पहुंचाये हैं। प्रार्थी के उक्त रिपोर्ट पर तत्काल थाना सरकंडा में अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुये घटना की सूचना तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई जिस पर पुलिस अधीक्षक बिलासपुर रजनेश सिंह (भापुसे) द्वारा आरोपियों को शीघ्र गिरफ़्तार करने निर्देशित किया गया। जिनके निर्देशानुसार अति. पुलिस अधीक्षक महोदय (शहर) बिलासपुर नीरज चंद्राकर एवं सी. एस.पी (सरकंडा) सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में थाना प्रभारी सरकण्डा उप निरी. कृष्णा साहू के नेतृत्व में टीम बनाकर आरोपियों की पता तलाश कर आरोपी रेहान उर्फ अजमल कुरैशी पिता असलम कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी पठान मोहल्ला चांटीडीह को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। प्रकरण के अन्य आरोपी अली वारिस, शेरू खान फरार है जिसकी पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी की जावेगी।

नाम आरोपी
01. रेहान उर्फ अजमल पिता असलम कुरैशी उम्र 21 वर्ष निवासी चाटीडीह पठान मोहल्ला ।