
दंतेवाड़ा। नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले दंतेवाड़ा जिले के बागी प्रत्याशियों पर भाजपा संगठन ने कार्यवाही करते हुए 06 वर्ष के लिए निष्कासीत किया है ।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 में भाजपा अधिकृत प्रत्याशी के विरुद्ध चुनाव लड़ने के आरोप एवं अनुशासन भंग करने के मामले में पार्टी के प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्षो के लिये निष्कासन की कार्यवाही की है । किरंदुल से भाजपा अधिकृत प्रत्याशी रूबी शैलेन्द्र सिंह के विरुद्ध बागी प्रत्याशी के रूप में नगरपालिका अध्यक्ष चुनाव लड़ने के आरोप पर मीरा तिवारी,बागी पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 08 से रणवीर सिंह चौहान,गणेश गुप्ता,राज प्रसाद एवं नगरपालिका दंतेवाड़ा परिषद् वार्ड क्रमांक 15 से सुमन ठाकुर को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से 06 वर्षों के लिये निष्कासित किया गया है ।