
छत्तीसगढ़
Trending
सिकंदराबाद रेल मंडल के महबूबाबाद स्टेशन में नॉन इंटरलोकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जायेगा ।
इस कार्य के फलस्वरूप कोरबा–तिरुवनंतपुरम (कोचिवली)– कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रायपुर:- 02 मई, 2025: दक्षिण पूर्व रेलवे के सिकंदराबाद रेल मंडल से महबूबाबाद स्टेशन से जोड़ने के लिए काजीपेट जंक्शन एवं खेरली सेक्शन के मध्य तीसरी रेलवे लाइन पैच ट्रिपलिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाएगा । यह कार्य दिनांक 23, से 29 मई, 2025 तक लिया जायेगा । जिसके फलस्वरूप दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से संबन्धित निम्न गाड़ी का परिचालन प्रभावित रहेगा ।
रद्द होने वाली गाड़ी :-
⏩ दिनांक – 28 मई, 2025 कोरबा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22647 कोरबा – तिरुवनंतपुरम (कोचिवली) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
⏩ दिनांक -26 मई, 2025 तिरुवनंतपुरम (कोचिवली) से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22648 तिरुवनंत पुरम (कोचिवली) – कोरबा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।