Join us?

छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ में बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल,कई जिलों में प्रदर्शन…

रायपुर । मोटर व्हीकल एक्ट संशोधन के विरोध में देशभर में प्रदर्शन शुरू हो गया है। छत्तीसगढ़ में सोमवर को इस एक्ट के विरोध में बस और ट्रक ड्राइवरों ने प्रदर्शन किया और हाईवे भी जाम कर दिया। रायपुर समेत अलग-अलग जिलों में प्रदर्शन हुआ। रायपुर में ड्राइवरों ने रिंग रोड नंबर 4 को जाम कर दिया और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। मौके पर पहुंची पुलिस प्रदर्शनकारियों को हटाने और समझाइश का प्रयास करती दिखी, इस दौरान ड्राइवरों और पुलिस के बीच काफी कहासुनी भी हुई।

राजधानी के रावण भाठा स्थित बस स्टैंड में भी बसों से यात्रियों को उतारा जा रहा था, जिसे लेकर पुलिस और बस ड्राइवर और कर्मचारियों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई।चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है. इसे वापस लिया जाए।

वहीं न्यायधानी बिलासपुर में नए मोटर अधिनियम के विरोध में ट्रक एसोसिएशन सड़क पर उतर आया। रायपुर राजमार्ग के भोजपुरी टोल प्लाजा पर सैकड़ों चालकों ने ट्रकों और भारी वाहनों को खड़ा कर टायर जलाकर प्रदर्शन किया। चालकों ने हादसे के दौरान घायल को छोड़ कर भागने में दस वर्ष की सजा को रद्द किए जाने की मांग उठाई।

इधर गौरेला पेंड्रा मरवाही में नए मोटर अधिनियम के विरोध में सभी वाहनों के पहिये थम गए है। जिले के 500 से ज्यादा सवारी ऑटो, 100 से ज्यादा बस और मालवाहक गाड़ियों के ड्राइवर प्रदर्शन कर रहे है। दुर्गा चौक और सेमरा तिराहा में चालकों ने नए कानून के विरोध में प्रदर्शन शुरू किया, जिसके चलते शहर के मुख्य चौक में जाम की स्थिति बन गई। आमजन को इससे काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

बालोद जिले में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस चालक आज काम पर नहीं गए, वहीं लोगो का ऐसा मानना है कि अब कुछ दिनों तक इस हड़ताल के चलते पेट्रोल पंपों में पेट्रोल डीजल नही आएगा। ऐसे में लोग आज अपनें वाहनों में कुछ दिनों के लिए पेट्रोल डीजल अधिक मात्रा में भरवाकर रखना चाह रहे है, ताकि उन्हें पेट्रोल डीजल नही मिलने के बाद भी परेशानियां न हो। दूसरी ओर इस हड़ताल से जिला मुख्यालय में यात्री बसों के पहिये थमें रहे, जिससे जिले में आने-जाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।महासमुंद में परिवहन कानून में संशोधन के विरोध में बस और ट्रक चालकों ने काम बंद कर दिया। सुबह से ही बस स्टैंड पर भारी संख्या में बस खड़ी रही। चालकों का कहना है कि, हिट एंड रन अधिनियम केस में चालक पर 10 साल कारावास और 7 लाख जुर्माना ज्यादती है, इसे वापस लिया जाए।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button