Business news: Paytm की ये सेवाएं 29 फरवरी के बाद भी रहेंगी जारी
Business news: Paytm की ये सेवाएं 29 फरवरी के बाद भी रहेंगी जारी
वन97 कम्यूनिकेशंस की सहयोगी कंपनी पेटीएम पेमेंट्स बैंक लिमिटेड का अगर आप इस्तेमाल करते हैं तो ये खबर आपके काम की है. आरबीआई ने पेटीएम पेमेंट्स बैंक की कुछ सेवाओं पर रोक लगाई है. हालांकि कस्टमर को ट्रांसफर और विड्रॉल की अनुमति होगी. यहां हम आपको बताते जा रहे हैं कि पेटीएम के खिलाफ आरबीआई के इस कदम का यूजर्स पर क्या असर पड़ने वाला है. पेटीएम में क्या चलेगा और क्या नहीं चलेगा यहां हम आपको इसकी पूरी जानकारी देने जा रहे है, जिससे आपको किसी तरह की समस्या का सामना न करना पड़े.
RBI का क्या है फैसला?
Paytm Payment Bank Ltd नए कस्टमर्स शामिल करने के साथ PPBL को 29 फरवरी 2024 के बाद किसी भी यूजर्स को कस्टमर अकाउंट, वॉलेट और Fastag में डिपॉजिट/टॉप-अप को स्वीकार नहीं किया जाएगा.
FASTag काम करेगा या नहीं?
आरबीआई द्वारा जारी किए गए दिशानिर्देश के मुताबिक यूजर्स 29 फरवरी तक फास्टैग अकाउंट में उपलब्ध मौजूदा बैलेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. वहीं, पेटीएम ने अपने बयान में कहा है कि वह अन्य बैंकों की मदद से सेवा मुहैया कराने का प्रयास करेंगे, और जल्द ही इसके बारे में यूजर्स को अपडेट करेंगे.