व्यापार

Business news : राहत भरे दो फैसले, केंद्रीय कर्मियों के डीए से लेकर आम आदमी की रसोई तक

Business news : राहत भरे दो फैसले, केंद्रीय कर्मियों के डीए से लेकर आम आदमी की रसोई तक

लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले केंद्र सरकार ने पिछले दो दिनों में दो बड़े फैसले लिए। सरकार के इन दो अहम फैसलों से केंद्रीय कर्मचारियों और महिलाओं को राहत मिली है। जहां गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट ने केंद्रीय कर्मियों का डीए चार प्रतिशत बढ़ाने के फैसले पर अपनी मुहर लगा दी वहीं शुक्रवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पीएम ने खुद मां-बहनों और बेटियों को बड़ा तोहफा देते हुए घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट देने का एलान किया।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

केंद्रीय कर्मचारियों के लिए चार फीसदी डीए बढ़ा
केंद्र सरकार के कर्मचारियों के डियरनेस एलोवेंस (DA) को और पेंशनधारकों के डियरनेस रिलीफ(DR) में 1 जनवरी 2024 से चार फीसदी की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया गया है। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि 49.18 लाख कर्मचारियों और 67.95 लाख पेंशनभोगियों को फायदा होगा। चार फीसदी डीए बढ़ाने से सरकारी खजाने पर प्रति वर्ष 12,868.72 करोड़ रुपये का भार पड़ेगा।

घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की मां-बहनों और बेटियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने एलान किया कि महिलाओं को घरेलू गैस सिलेंडर पर 100 रुपये की छूट दी जाएगी। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘महिला दिवस के अवसर पर आज हमने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है। इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा। यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा।’ उन्होंने कहा कि रसोई गैस को और अधिक किफायती बनाकर हमारा लक्ष्य परिवारों की भलाई की दिशा में काम करते रहना है। इससे हम एक स्वस्थ पर्यावरण सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके लिए जीवनयापन को आसान करने की हमारी प्रतिबद्धता दर्शाता है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका