Join us?

छत्तीसगढ़

टी20 विश्व कप में कनाडा ने जीता अपना पहला मुकाबला

टी20 विश्व कप में कनाडा ने जीता अपना पहला मुकाबला

तेज गेंदबाज जेरेमी गॉर्डन की अगुआई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर कनाडा ने टी20 विश्व कप 2024 के ग्रुप-ए के मुकाबले में अपने से बेहतर रैंकिंग वाली आयरलैंड को 12 रनों से हराकर उलटफेर किया। कनाडा की इस वैश्विक टूर्नामेंट में यह पहली जीत है। कनाडा ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निकोलस किरटॉन के 49 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में सात विकेट पर 137 रन बनाए थे। जवाब में आयरलैंड की टीम निर्धारित ओवर में सात विकेट पर 125 रन ही बना सकी। कनाडा की ओर से गॉर्डन और डिलोन हीलगर ने दो-दो विकेट लिए।

टी20 विश्व कप में जीत दर्ज करने वाली 22वीं टीम बनी कनाडा
कनाडा की टीम ने आयरलैंड के खिलाफ जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया है। कनाडा टी20 विश्व कप में कोई मैच जीतने वाली 22वीं टीम बनी है। 2007 टी20 विश्व कप में दो मैच खेलने वाली केन्या और 2021 तथा 2024 टी20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली पापुआ न्यू गिनी की टीमों ने ही अब तक इस वैश्विक टूर्नामेंट में जीत का स्वाद नहीं चखा है। वहीं, कनाडा ऐसी 11वीं टीम है जिसके खिलाफ टी20 में आयरलैंड को हार मिली है। बांग्लादेश और आयरलैंड की टीमों को सर्वाधिक बार इस प्रारूप में अलग-अलग टीमों ने हराया है।

आयरलैंड की लगातार दूसरी हार
रैंकिंग में 11वें स्थान की टीम आयरलैंड की इस टी20 विश्व कप में दो मैचों में यह दूसरी हार है और ग्रुप-ए में वह सबसे नीचे मौजूद है। दूसरी ओर टी20 रैंकिंग में 23वें स्थान पर मौजूद कनाडा की टीम के दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ दो अंक हो गए हैं और उसने पाकिस्तान को पछाड़कर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर जगह बना ली है। ग्रुप-ए में पाकिस्तान और आयरलैंड की टीमें ही अब तक मैच नहीं जीत सकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button