उत्तराखण्ड
Trending

हल्द्वानी में कार दुर्घटना: एक नवजात समेत चार की मौत

उत्तराखंड के हल्द्वानी में बुधवार सुबह एक दुखद कार दुर्घटना में एक नवजात शिशु समेत चार परिवार के सदस्यों की जान चली गई। यह हादसा उस समय हुआ जब परिवार के सदस्य चार दिन पहले जन्मे बच्चे को लेकर सुशीला तिवारी अस्पताल से घर लौट रहे थे। सुबह करीब साढ़े सात बजे, उनकी कार अचानक अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई और पलट गई l पुलिस के अनुसार, यह घटना तब और गंभीर हो गई जब कार एक पुल के नीचे फंस गई, जिससे उसमें पानी भर गया। इस दुर्घटना में चार में से तीन लोग मौके पर ही जान गंवा बैठे, जिनमें नवजात शिशु और उसके पिता राकेश (32) शामिल हैं।

दुर्घटना में जान गंवाने वालों में निम्नलिखित लोग शामिल हैं नवजात शिशु (चार दिन पहले जन्मा), राकेश (32 वर्ष, पिता), कमला देवी (50 वर्ष, नानी), नीतू (36 वर्ष, ताई) l पुलिस ने बताया कि नवजात की मां रमा (27) इस हादसे में घायल हो गई हैं। अन्य घायलों में नीतू के पति रमेश (39) और कार चालक श्यामलाल (40) शामिल हैं। सभी घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि दुर्घटना का मुख्य कारण कार की तेज गति और चालक का वाहन पर नियंत्रण खोना था। यह जानकारी इस बात की ओर इशारा करती है कि सड़क पर भारी बारिश के कारण स्थिति और भी खराब हो गई थी।दुर्घटना की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। स्थानीय लोगों ने भी मदद की और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में सहयोग किया।इस दुखद घटना पर उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने शोक संदेश में दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए प्रार्थना की और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, “हल्द्वानी में हुई कार दुर्घटना में चार लोगों के निधन एवं तीन लोगों के घायल होने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई। ईश्वर दिवंगतों की आत्मा को श्रीचरणों में स्थान एवं शोकाकुल परिजनों को यह असीम दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें।”

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
पैरों के लिए आसान मेहंदी डिजाइन जो देंगे देसी गर्ल वाइब घर बैठे जानें PM किसान योजना की 2000 रुपये किश्त मिलेगी या नहीं – लिस्ट में ऐसे चेक करें नाम Aadhaar अपडेट 2025 अब नाम, फोटो, पता बदलने के लिए चाहिए ये डॉक्यूमेंट्स 1 साल के लिए फ्री JioHotstar और Amazon Prime! बस करा लो ये 4 धमाकेदार रिचार्ज