टेक-ऑटोमोबाइल

Car Care Tips:कार वॉश के समय न करें ये गलतियां , नहीं तो हो जाएंगी परेशानी

नई दिल्ली। हाल के समय में कार कई बेहतरीन और प्रीमियम फीचर्स के साथ ही है। इन वजहों वर्तमान में कारों की कीमत काफी ज्यादा हो गई है, जिसकी वजह से कार का अच्छे सा ध्यान रखना बेहद जरूरी होता है। वहीं, सबसे ज्यादा ध्यान कार को धुलते समय रखना चाहिए। बहुत से लोग कार को गलत तरीके से धुलते हैं, जिसकी वजह से कार के फेब्रिकेशन और अन्य हिस्सों में पानी चला जाता है। इस वजह से कार खराब हो सकती है। जिसे देखते हुए हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि कार धुलते समय आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए और कार के किन हिस्सों में पानी नहीं जाने देना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : नई Royal Enfield Scram 440 भारत में हुई लॉन्च

1. इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग
कार में कई तरह के इलेक्ट्रिकल कंपोनेंट्स और वायरिंग होती है। अगर कार के इन हिस्सों में पानी चला जाए तो शॉर्ट सर्किट हो सकता है। इस वजह से कार की इलेक्ट्रिकल सिस्टम खराब हो सकता है, उन्हें ठीक करवाने में आपको भारी भरकम खर्च करना पड़ सकता है। इसलिए आपको कार धोने के समय इलेक्ट्रिकल पार्ट्स के आसपास पानी डालने से बचना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : Onion For Weight Loss: वेट लॉस के लिए डाइट में इस तरह से करें प्याज को शामिल

2. एयर इनटेक सिस्टम
कार के एयर इनटेक में अगर पानी चला जाए तो इंजन के खराब होने के चांसेस बढ़ जाते हैं। अगर इंजन में गलती से पानी चला जाए तो वह हाइड्रोलॉक हो सकता है, इस वजह से इंजन पूरी तरह से काम करना बंद कर सकता है। ऐसे में इंजन को ठीक करवाने में आपका ज्यादा पैसा खर्च हो सकता है। वहीं, कई बार तो इंजन तक को बदलवाना पड़ जाता है।

ये खबर भी पढ़ें : चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का एलान

3. फ्यूल कैप और फ्यूल फिलर

कार धुलते समय अगर गलती से फ्यूल टैंक के ढक्कन और फ्यूल फिलर के आसपास पानी चला जाए तो वह फ्यूल में पानी मिल सकता है। अगर ऐसा होता है तो इंजन के परफॉर्मेंस पर बुरा असर पड़ता है और फ्यूल सिस्टम में समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए कार धुलने से पहले फ्यूल कैप को हमेशा सही से बंद कर दें।

ये खबर भी पढ़ें : Auto Expo 2025 में पेश हुई JSW MG की नई एसयूवी

4. सेंसर और कैमरे
हाल के समय में आने वाली गाड़ियां काफी मॉडर्न है, जिसमें कई सेंसर और कैमरे होते हैं। इसमें ABS सेंसर, पार्किंग सेंसर और रिवर्सिंग कैमरा जैसे फीचर्स दिए जाते हैं। कार की धुलाई के दौरान अगर इन हिस्सों में पानी चला जाए तो यह काम करना बंद कर सकते हैं और इनको ठीक करवाने में आपको काफी पैसा खर्च करना पड़ सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : धन प्राप्ति के लिए कौन-से तेल का दीपक जलाना चाहिए? – Pratidin Rajdhani

5. सस्पेंशन और ब्रेक कंपोनेंट्स
कार के सस्पेंशन और ब्रेक सिस्टम को आपको पानी से बचाकर रखना चाहिए। इनपर पानी पड़ने से जंग लगने की समस्या उत्पन्न हो सकती है, जिसकी वजह से कार के ब्रेक और सस्पेंशन सही से काम नहीं कर सकते हैं। इसलिए इन हिस्सों को सूखा रखना चाहिए।

ये खबर भी पढ़ें : 5 हजार मैं घूम सकते है ये 7 जगहें – Pratidin Rajdhani

6. इंटीरियर
कार के अंदन पानी जाने से फर्श, सीट्स और डैशबोर्ड में खराबी आ सकती है। पानी की वजह से फंगस और बदबू की समस्या का भी सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में कार की सफाई करना महंगा हो सकता है।

ये खबर भी पढ़ें : Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस ट्रेन हादसे में अब तक 12 लोगों की मौत

Join Us

7 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
सलमान खान की नेट वर्थ और जीवन की शानदार बातें प्यार में ये गलतियां बना सकती हैं ब्रेकअप की वजह Ola Roadster X: पहली इलेक्ट्रिक बाइक लॉन्च Realme P3 Pro 5G: दमदार फीचर्स के साथ लॉन्च