Join us?

जॉब - एजुकेशन

सीबीएसई 10-12वीं बोर्ड के परीक्षा नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

सीबीएसई 10-12वीं बोर्ड के परीक्षा नतीजे जारी, ऐसे करें चेक

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 13 मई को सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं परिणाम 2024 की घोषणा कर दी है। जो छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in पर जाकर परिणाम की जांच कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : Side Effects Of Pista: पिस्ता खाने से होते हैं ये नुकसान

इस बार कक्षा 12वीं में 87.98% बच्चे पास हुए हैं। छात्र सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट (results.cbse.nic.in) पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकतें हैं।

 ये खबर भी पढ़ें : This upcoming SUV of Citroen seen on the roads before launch

इस वर्ष, सीबीएसई ने 12वीं कक्षा की परीक्षाएं 15 फरवरी से 2 अप्रैल के बीच आयोजित की थीं और 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच आयोजित की गईं थीं।  छात्रों को ऑनलाइन परिणाम जांचने के लिए रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी का इस्तेमाल करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Curd Recipes: दही की बनी ये रेसिपी गर्मियों में रखेंगी आपको कूल

लडकियों का प्रर्दशन रहा बेहतर

सीबीएसई बोर्ड 12वीं में लड़कियों का पास प्रतिशत 91.52 रहा। जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 85.12 फीसदी रहा। लड़कों के मुकाबले 6.40 फीसदी ज्यादा लड़कियां पास हुई हैं।

ये खबर भी पढ़ें : मई-जून में भी बॉक्स ऑफिस में कार्तिक-जान्हवी और प्रभास ही लगाएंगे अब नैया पार

CBSE 12th Result 2024: क्षेत्र के अनुसार उत्तीर्ण प्रतिशत
त्रिवेन्द्रम- 99.91%
विजयवाड़ा- 99.04%
चेन्नई- 98.47%
बेंगलुरु- 96.95%
दिल्ली पश्चिम- 95.64%
दिल्ली पूर्व- 94.51%
चंडीगढ़- 91.09%
पंचकुला- 90.26%
पुणे- 89.78%
अजमेर- 89.53%
देहरादून- 83.82%
पटना- 83.59%
भुवनेश्वर- 83.34%
भोपाल- 82.46%
गुवाहाटी- 82.05%
नोएडा- 80.27%
प्रयागराज- 78.25%

ये खबर भी पढ़ें : मई-जून में भी बॉक्स ऑफिस में कार्तिक-जान्हवी और प्रभास ही लगाएंगे अब नैया पार

CBSE Class 10th Result 2024: क्षेत्र के अनुसार पास प्रतिशत
त्रिवेन्द्रम- 99.75%
विजयवाड़ा- 99.60%
चेन्नई- 99.30%
बेंगलुरु- 99.26%
अजमेर- 97.10%
पुणे- 96.46%
दिल्ली पूर्व- 94.45%
दिल्ली पश्चिम- 94.18%
चंडीगढ़- 94.14%
पटना- 92.91%
परागराज- 92.72%
पंचकुला- 92.16%
भुवनेश्वर- 92.03%
देहरादून- 90.97%
भोपाल- 90.58%
नोएडा- 90.46%
गुवाहाटी- 77.94%

आपको बता दें की सीबीएसई कक्षा 10वीं परिणाम चेक करने के लिए, छात्रों को अपने रोल नंबर, स्कूल नंबर और एडमिट कार्ड आईडी और जन्म की तारीख की आवश्यकता होगी। इस वर्ष, सीबीएसई कक्षा 10वीं परीक्षा 2024 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच हुई थी।

इस साल पास प्रतिशत बढ़कर 93.60% हो गया है, जबकि पिछले साल यह 93.12 था। 22,38,827 में से कुल 20,95,467 छात्रों ने सफलतापूर्वक परीक्षा उत्तीर्ण की।

कैसे चेक करें परिणाम
सबसे पहले सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट्स की आधिकारिक वेबसाइट results.cbse.nic.in पर जाएं।
यहां 10वीं का रिजल्ट चेक करने के लिए तीन सर्वर लिंक उपलब्ध होंगे।
किसी भी एक लिंक पर क्लिक करें।
अब अपना रोल नंबर, स्कूल नंबर, एडमिट कार्ड आईडी और जन्म की तारीख
दर्ज करें।
सबमिट पर क्लिक करें।
रिजल्ट खुलकर स्क्रीन पर आ जाएगा।

DIwali Offer

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button