CBSE 10 Date Sheet 2025: सीबीएसई बोर्ड 10th परीक्षाएं 15 फरवरी से होंगी शुरू
नई दिल्ली। सेन्ट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन से 10वीं की बोर्ड परीक्षाओं में भाग लेने जा रहे स्टूडेंट्स के लिए यह पेज बेहद उपयोगी है। सीबीएसई की ओर से कक्षा 10वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए डेट शीट पहले ही जारी की जा चुकी है। जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार CBSE 10th Board Exam 2025 की शुरुआत 15 फरवरी 2025 से की जाएगी। सेकेंडरी कक्षा का पहला पेपर अंग्रेजी का आयोजित किया जायेगा। आपको बता दें कि अंतिम पेपर कंप्यूटर एप्लीकेशन, इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी एवं आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस विषयों के होंगे जिसका आयोजन 18 मार्च 2025 को किया जाएगा।
जानें किस डेट में होगी किस विषय की परीक्षा
सीबीएसई की ओर से विस्तृत टाइम टेबल ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी किया गया है। आप ऑफिशियल टाइम टेबल के साथ ही यहां से डेट वाइस जान सकते हैं कि किस दिन किस विषय की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
पेपर के लिए क्या रहेगी टाइमिंग
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की ओर से जारी किये गए टाइम टेबल के अनुसार परीक्षा का आयोजन केवल एक शिफ्ट में करवाया जायेगा। परीक्षा के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। कुछ विषयों के पेपर्स के लिए टाइमिंग सुबह 10:30 से लेकर दोपहर 12:30 बजे तक रहेगी। सभी छात्र ध्यान रखें कि वे परीक्षा केंद्र पर निर्धारित समय से पहले ही अपनी उपस्थिति सुनिश्चित कर लें। किसी भी प्रकार से लेट होने पर आपको परीक्षा केंद्र पर एंट्री नहीं दी जाएगी और ऐसे में आपका साल खराब हो सकता है।
परीक्षा से कुछ दिन स्कूल से प्राप्त कर सकेंगे एडमिट कार्ड
जो भी छात्र बोर्ड परीक्षा में भाग लेने जा रहे हैं उनके लिए एडमिट कार्ड सीबीएसई की ओर से परीक्षा से कुछ दिन पूर्व आपके स्कूल में भेज दिए जाएंगे। इसके बाद छात्र अपने क्लास टीचर/ प्रिंसिपल से प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकेंगे। ध्यान रखें कि एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड नहीं किया जा सकेगा। परीक्षा केंद्र पर सभी छात्र अनिवार्य रूप से प्रवेश पत्र साथ लेकर जाएं तभी आपको परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया जाएगा।
शुरू कर दें परीक्षा की तैयारियां
अगर आपने अभी तक परीक्षा तैयारियां शुरू नहीं की हैं तो अच्छे अंक प्राप्त करने के लिए अभी से एक बेहतर टाइम टेबल बनाकर तैयारी शुरू कर दें। अच्छे से तैयारी करने पर आप अवश्य भी बोर्ड परीक्षा में टॉप कर सकेंगे।