जॉब - एजुकेशन

CEED 2025 Result की हुई घोषणा, 19 जनवरी को आईआईटी बॉम्बे ने कराई थी परीक्षा

नई दिल्ली। कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन रिजल्ट का इंतजार अब खत्म हो चुका है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी, बॉम्बे (IIT) की ओर से आज, 5 मार्च को CEED 2025 रिजल्ट की घोषणा कर दी गई है। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज किए गए हैं। अब परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स पोर्टल ceed.iitb.ac.in पर जाकर नतीजों की जांच कर सकते हैं। साथ ही इसका प्रिंटआउट लेकर रख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में वित्तीय क्रांति! सालाना 50 करोड़ की बचत से बढ़ेगी विकास की रफ्तार

आधिकारिक शेड्यूल के अनुसार, सीईईडी परीक्षा 2025 का स्कोरकार्ड 10 मार्च, 2025 को उपलब्ध कराया जाएगा। यह 11 जून तक पोर्टल पर उपलब्ध रहेगा। अभ्यर्थी इस दौरान, कभी भी स्कोर कार्ड को डाउनलोड कर सकते हैं। CEED 2025 परीक्षा 19 जनवरी को आयोजित की गई थी। इसके बाद, प्रोविजनल आंसर-की जारी की गई थी। इस पर आपत्तियां मांगी गई थीं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Breaking News: जय श्री राम का नारा  के साथ महापौर मिनल चौबे समेत सभी नवनिर्वाचित पार्षदों ने ली शपथ

ऑब्जेक्शन पर विचार करने के बाद CEED 2025 की अंतिम उत्तर कुंजी 29 जनवरी, 2025 को जारी की गई थी। वहीं, अब रिजल्ट जारी किया गया है। नतीजे देखने के लिए परीक्षार्थी नीचे दिए गए आसान स्टेप्स को फॉलो करके भी परिणाम देख सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें : CG Big Breaking : बस्तर में स्वास्थ्य सेवाओं की बड़ी छलांग, 19 स्वास्थ्य केंद्र हुए सर्टिफाइड

सबसे पहले कैंडिडेट्स CEED की आधिकारिक वेबसाइट ceed.iitb.ac.in पर जाएं। यहां, CEED 2025 परिणाम” के लिंक पर क्लिक करें। अब, अपनी पंजीकृत ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर लॉग इन करें। ‘सबमिट’ बटन पर क्लिक करें, आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। अपने नतीजे को डाउनलोड करें और भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

ये खबर भी पढ़ें : मिर्जापुर जैसी धांसू वेब सीरीज़, जो रखेगी आपको सीट से चिपकाए!

CEED 2025 Result: सीईईडी एग्जाम रिजल्ट देखने के लिए इन डिटेल्स की होगी जरूरत
कॉमन एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपना रजिस्टर्ड ईमेल आईडी और पासवर्ड डालना होगा। इसके बाद, नतीजे आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे।

ये खबर भी पढ़ें : CG News : रायपुर में हाेने वाले दाे दिवसीय राहगीर दिवस स्थगित

CEED 2025 Result: सीईईडी एग्जाम रिजल्ट में ये डिटेल्स होंगी मेंशन
उम्मीदवार का नाम, रोल नंबर, श्रेणी, रैंक, योग्यता अंक, परीक्षा में कुल उम्मीदवारों की संख्या, CEED 2025 परीक्षा में पास उम्मीदवारों की संख्या सहित अन्य जानकारी परिणाम में शामिल होगी। इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

ये खबर भी पढ़ें : Live: रायपुर के नवनिर्वाचित महापौर एवं पार्षदगणों का शपथ ग्रहण समारोह

इससे इतर बात करें तो जल्द ही सीयूईटी पीजी परीक्षा के लिए एग्जाम सिटी स्लिप जारी कर दी जाएगी। यह आधिकारिक वेबसाइट पर रिलीज होगी। परीक्षार्थी पोर्टल पर जाकर इसे डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का आयोजन 13 मार्च, 2025 से शुरू होगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट कर सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें : अगर आप लेना चाहते हैं स्मार्ट वॉच कम बजट में Boat प्रीमियम लुक

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
“24 KMPL माइलेज के साथ आई नई ऑल्टो 800, फीचर्स में सबसे खास नवरात्रि के नौ दिन, नौ रंगों की दिव्यता संग रोज़ साबुन के उपयोग के हो सकते हैं नुकसान ? KKR vs SRH: केकेआर की बड़ी जीत, वेंकटेश अय्यर बने मैच के हीरो