छत्तीसगढ़
Trending

CG Assembly : शीतकालीन सत्र के पहले दिन भाजपा विधायक रिकेश सेन ने किया सवाल – कब होगी 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती

जवाब से हुए संतुष्ट, कहा - छत्तीसगढ़ के युवाओं के रोजगार लिए यह भर्ती अहम कदम

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में शीतकालीन सत्र के प्रथम दिवस ही वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन मुखर दिखाई पड़े। उन्होंने आज छत्तीसगढ़ में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर सवाल उठाया है। श्री सेन ने कहा कि इस भर्ती से छत्तीसगढ़ के अनेक युवाओं का जहां भविष्य संवरेगा वहीं प्रदेश की शिक्षा व्यवस्था और भी सुदृढ़ होगी। दरअसल सत्ता पक्ष के विधायक रिकेश सेन का सदन ने अपनी ही भाजपा सरकार से एक बार फिर शिक्षकों की भर्ती को लेकर पूछा गया सवाल जहां युवाओं के रोजगार को लेकर विधायक सेन की चिंता को व्यक्त करता है वहीं विपक्ष में बैठी कांग्रेस के लिए यह एक सबक भी है क्योंकि सदन में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती को लेकर उनके विधायक अब तक खामोश ही रहे हैं। सदन के गलियारे में कांग्रेस की इस मुद्दे पर चुप्पी भी चर्चा का विषय बनी हुई है।

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!

आज 15वें नंबर पर वैशाली नगर विधायक रिकेश सेन ने सदन में 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती को लेकर सवाल किया। यही सवाल उन्होंने पिछले सत्र में तात्कालिक शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल से करते हुए पूछा था कि यह भर्ती कब होगी? तब श्री अग्रवाल ने बताया था कि इसके लिए कोई समय सीमा अभी तय नहीं की गई है। आज सदन में सवाल के जवाब में बताया गया कि 33 हजार शिक्षाकर्मियों की भर्ती अवश्य होगी फिलहाल इसके लिए समय सीमा नहीं है। विधायक सेन ने इस उत्तर पर संतोष व्यक्त किया है।

श्री सेन ने सदन के बाहर मीडिया चर्चा में कहा कि राज्य सरकार ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में 33 हजार शिक्षकों की भर्ती के लिए स्वीकृति प्रदान कर दी है। प्रदेश के स्कूलों व्याख्याता के 2,524, शिक्षकों के 8,194 और सहायक शिक्षकों के 22 हजार से अधिक पद रिक्त हैं। छत्तीसगढ़ के तात्कालीन स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने SCERT संचालक राजेंद्र कटारा को राज्य में जल्द शिक्षक पात्रता परीक्षा (TET) आयोजित कराने के निर्देश दिए थे। स्कूलों में 33 हजार से ज्यादा पदों पर शिक्षकों की सीधी भर्ती की जाएगी। इनमें व्याख्याता के 2524 पद, शिक्षक 8194 पद और सहायक शिक्षकों के 22 हजार 341 पद शामिल हैं। हमारी सरकार में किसी भी युवा के साथ अन्याय नहीं होगा। ज्यादा से ज्यादा युवा भर्ती प्रक्रिया में शामिल हो सकें इसके लिए टीईटी परीक्षा के आयोजन की तैयारी की जा रही है। छत्तीसगढ़ प्रशिक्षित डीएड और बीएड के युवा भी शिक्षक भर्ती प्रक्रिया का इंतजार कर रहे हैं, हमारी सरकार ने आज आश्वस्त किया है कि इस ओर जल्द पहल होगी, जो कि स्वागत योग्य और छत्तीसगढ़ सरकार का रोजगार को लेकर अहम कदम है।

Join Us
Back to top button
12 हजार से भी कम, 8GB रैम और 5G सपोर्ट के साथ 25,000 में ट्रेन से 7 ज्योतिर्लिंग यात्रा, जानें पूरा पैकेज और किराया IRCTC Bharat Gaurav चलेगी 10 पैसे प्रति किलोमीटर e-Luna Prime,सस्ती इलेक्ट्रिक बाइक iPhone से Pixel तक स्मार्टफोन पर बेस्ट डील्स, आज आखिरी मौका