छत्तीसगढ़
Trending

CG Breaking : बस्तर में शांति और खुशहाली के संदेश के साथ अबूझमाड़ पीस हॉफ मैराथन में दौड़े हज़ारों धावक

रायपुर। नक्सल खतरे की छाया से बाहर आकर, छत्तीसगढ़ का सबसे बुरी तरह उग्रवाद प्रभावित नारायणपुर जिला अब अबूझमाड़ शांति हाफ मैराथन की मेजबानी के लिए लोकप्रियता हासिल कर रहा है।  नारायणपुर जिले में इस वर्ष भी अबूझमाड़ महोत्सव के तहत आज रविवार दो मार्च को अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन का भव्य आयोजन किया गया । हाफ मैराथन का शुभारंभ सुबह साढ़े पांच बजे से हाईस्कूल ग्राउंड, नारायणपुर में हुआ। इस अवसर पर मुख्यमंत्री साय ने अपने साेशल अकांट एक्स पर पाेस्ट कर कहा कि- खुश है बस्तर का जन-जन अबूझमाड़ मैराथन का हुआ भव्य आयोजन अबूझमाड़ पीस हाफ मैराथन।
उन्हाेंने कहा कि सिर्फ एक खेल आयोजन नहीं, बल्कि क्षेत्र की समृद्ध संस्कृति और शांति का संदेश देने का भी माध्यम है। इस प्रतिष्ठित मैराथन में राज्य, देश और विदेश के लगभग आठ हजार धावकों ने हिस्सा लिया एवं बस्तर संभाग में अमन, चैन और खुशहाली का स्पष्ट संदेश दिया है। हमारी सरकार के प्रयासों से बस्तर में शांति और विकास की नई राह खुली है। इससे पहले बस्तर ओलंपिक में संभाग के 1 लाख 65 हजार प्रतिभागियों की भागीदारी रही। निश्चित रूप से यह बस्तर क्षेत्र में शांति व्यवस्था और खेल प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने में सहायक होगी।

Join Us

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
राशि बताए रास्ता, करियर बने सुनहरा सपना! 28 डे नो शुगर चैलेंज, हेल्दी लाइफस्टाइल गर्मी के लिए स्टाइलिश वन पीस ड्रेस डिजाइन हर सफर में दमदार साथ – होंडा शाइन 110