

पुलिसे मिली जानकारी के अनुसार पुसौर थाना क्षेत्र से 200 मीटर की दूरी पर स्थित गायत्री मंदिर के बगल में मुगलवार सुबह उस समय सनसनी फ़ैल गई जब निर्माणाधीन के मलबे में एक महिला और उसकी बेटी का शव दबा हुआ मिला। प्रारंभिक जांच के दौरान मृतका की शिनाख्त उर्मिला सिदार और पुष्पा सिदार के रूप में हुई है ।
ये खबर भी पढ़ें : CG NEWS : नवा रायपुर में अब ई-बसें चलेंगी, रायपुर से कनेक्टिविटी होगी आसान
बताया जा रहा है की महिला की छोटी बेटी किसी काम के सिलसिले में कल घरघोड़ा गई हुई थी जहाँ से आज मंगलवार सुबह जब वह अपने घर पहुंची तो उसकी माँ और बड़ी बहन घर में नहीं मिले और घर में कुछ जगह खून के छींटे दिखाई दे रहा था। जिसके बाद छोटी बेटी ने एवं परिजनों ने पुलिस टीम को इसकी जानकारी दी ।
ये खबर भी पढ़ें : गर्मी से राहत, ठंडक का साथ – Symphony 27L Air Cooler – Pratidin Rajdhani
बताया जा रहा कि खून की छींटे को देखते जब दोनों की खोजबीन की जा रही थी इसी बीच एक निर्माणाधीन मकान में मलबे के नीचे दोनों का पैर दिखा।
ये खबर भी पढ़ें : TVS Jupiter Vs Honda Activa : कौन है बेहतर ? – Pratidin Rajdhani
पुलिस कप्तान दिव्यांग पटेल ने कि उक्त मकान को सील कर दिया है। फॉरेंसिक टीम के अलावा डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंच कर अज्ञात आरोपितों की पतासाजी की जा रही है ।
ये खबर भी पढ़ें : फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं बदलाव