
CG IAS Posting : देर रात छत्तीसगढ़ में प्रशासनिक फेरबदल, 5 IAS अधिकारियों को नए विभागों की अतिरिक्त जिम्मेदारी
रायपुर । छत्तीसगढ़ शासन ने मंगलवार की देर रात पांच वरिष्ठ IAS अधिकारियों को अतिरिक्त विभागीय जिम्मेदारियां सौंपी हैं। इस बदलाव के पीछे शासन की रणनीति स्पष्ट है—कुशल अफसरों को बहुआयामी कार्यभार देकर प्रशासनिक दक्षता को बढ़ाना।

नई जिम्मेदारियों का वितरण इस तरह है:
रोहित यादव (IAS, 2002):
वर्तमान कार्यों के साथ अब पर्यटन और संस्कृति विभाग के सचिव का अतिरिक्त (IAS Posting Chhattisgarh)दायित्व।
अविनाश चंपावत (IAS, 2003):
अब उनके पास जनशिकायत निवारण विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी होगा।
अंकित आनंद (IAS, 2006):
मौजूदा जिम्मेदारियों के साथ वाणिज्य कर (पंजीयन) विभाग के सचिव का प्रभार।
हिमशिखर गुप्ता (IAS, 2007):
उन्हें खेल एवं युवा कल्याण विभाग और गृह, जेल एवं श्रम आयुक्त का दायित्व सौंपा गया (IAS Posting Chhattisgarh)है।
चंदन कुमार (IAS, 2011):
अब नया रायपुर विकास प्राधिकरण (NRDA) के मुख्य कार्यपालन अधिकारी होंगे।