छत्तीसगढ़
Cg news : सड़क पर कबाड़ पड़े वाहन को निगम ने किया जब्त
सड़क पर कबाड़ पड़े वाहन को निगम ने किया जब्त
रायपुर। मौदहा पारा थाने के पास सड़क के किनारे खड़े एक चौपहिया वाहन जो कि यातायात में बाधक बन रहा था, उसे निगम की टीम ने जप्त कर सड़क से हटा लिया। कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार निगम द्वारा सड़क यातायात पर बाधा बन रहे इस तरह के वाहनों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।
रायपुर नगर निगम के जोन क्रमांक 2 के जोन कमिश्नर आर के डोंगरे ने बताया कि मौदहा पारा थाने के पास पुलिस क्वार्टर के नजदीक एक चौपहिया वाहन जो कि जली हुई हालत में थी, कंडम हालत में खड़ी थी। इस वाहन की वजह से यातायात में बाधा आ रही थी। आज उस वाहन को जप्त कर सड़क से उठा लिया गया। निगमायुक्त अबिनाश मिश्रा ने कहा कि कलेक्टर गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार सड़कों पर लावारिस हालत में खड़े वाहनों की जप्ती की करवाई लगातार की जा रही है और इस तरह की कार्रवाई आगे भी की जाएगी।