
छत्तीसगढ़
Cg news : स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक, कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों का ऐलान
Cg news : स्क्रीनिंग कमेटी की हुई बैठक, कांग्रेस जल्द करेगी उम्मीदवारों का ऐलान
रायपुर। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में शामिल होने दिल्ली गए थे, जो बैठक खत्म के बाद आज रायपुर लौटे हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पीसीसी दीपक बैज ने जानकारी दी कि सभी सीटों पर सकारात्मक बैठक हुई। सभी 11 सीटों पर प्रत्याशी तय हो गए हैं। CEC की बैठक के बाद लिस्ट आ जाएगी।

जानकारी के अनुसार, पूर्व सीएम भूपेश बघेल को लोकसभा उम्मीदवार बंनाने पर विचार किया गया है, दुर्ग से पूर्व गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और बस्तर से प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को कांग्रेस टिकट देने वाली है। मालूम हो कि बीजेपी ने छत्तीसगढ़ की सभी 11 सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है।