
छत्तीसगढ़
CG NEWS: भाटापारा में हुई बर्फबारी, वायरल वीडियो
CG NEWS: भाटापारा में हुई बर्फबारी, वायरल वीडियो
रायपुर. भाटापारा में जमकर बर्फबारी की खबर है. इसका वीडियो भी सामने आया है. ये वीडियो किसान के खेत का है. बर्फबारी से किसानों की फसल पूरी तरह चौपट हो गई. वहीं वीडियो देखकर लोगों को ये यकीन नहीं हो रहा है कि ये वीडियो कश्मीर का है या भाटापारा है. ये वीडियो रविवार शाम 5 बजे का बताया जा रहा है.
